रतलाम। नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के लिए बड़ी सौगातों का पिटारा खोल दिया है. सीएम शिवराज सिंह ने आज रतलाम में 417 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के पास 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट एरिया बनाने की घोषणा की है. दरअसल चौथी बार सीएम बनने के बाद रतलाम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान आज फिर पूरे रंग में नजर आए. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह ने पलसोड़ा गांव पहुंचकर पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया.
सीएम रोड शो करते हुए मां कलिका के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने मां से प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर, अगले 5 सालों के प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन भी देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सीएम ने दोसीगांव पहुंचकर पीएम आवास योजना के हितग्राही के घर भोजन किया और शहर के 417 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया.
इस दौरान सीएम ने मंच से कलेक्टर और एसपी से हर योजना को लेकर सवाल जवाब भी किए. वहीं दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के पास 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट एरिया लगाने की भी घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लेकर खासे सख्त नजर आए. उन्होंने हर योजना के आंकड़ों की जानकारी जनता के सामने कलेक्टर और एसपी से ली. जिस पर दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान कलेक्टर ने संभाग के अधिकारियों को बदमाशों को ठिकाने के निर्देश भी दिए. बहरहाल निकाय चुनाव के ठीक पहले सीएम का यह दौरा बीजेपी की चुनाव तैयारियों की रिहर्सल है. जिसकी बदौलत बीजेपी इस बार भी रतलाम में निगम चुनाव में जीत की तैयारी में है.