ETV Bharat / city

पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लुटेरी दुल्हन', शादी कर लोगों को लगाती थी चूना - लुटेरी दुल्हन गिरोह

रतलाम पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जो शादी के बाद पैसे और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बताया यह गिरोह था जो लोगों के साथ ठगी करता था. फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ratlam news
रतलाम न्यूज
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:56 PM IST

रतलाम। रतलाम पुलिस ने पैसे लेकर शादी करवाने वाले एक लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है. यह गिरोह लाखों रुपए लेकर अविवाहित युवकों की शादी जिस लड़की से करवाते थे. वह लड़की शादी के बाद घर का सामान और पैसे लेकर भाग जाती थी. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है.

रतलाम पुलिस ने पकड़ी लुटेरी दुल्हन

बता दें कि रतलाम के सैलाना में पिछले दिनों लुटेरी दुल्हन गिरोह की ठगी का शिकार हुए युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली थी. जिसके बाद युवक की पहचान बांसवाड़ा निवासी महेंद्र कलाल के रूप में हुई थी. जिसकी शादी के दो दिन पहले ही धार जिले के नौगांव की रहने वाली मीनाक्षी पुरोहित से हुई थी. लेकिन वह शादी के बाद भाग गई. जिससे बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक के परिजनों ने दुल्हन और उसके साथ वालों की फोटो पुलिस को दी. जिसके आधार पर साइबर सेल की मदद से लुटेरी दुल्हन मीनाक्षी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. जबकि गिरोह का सरगना पुष्पेंद्र दुबे उर्फ गजेंद्र पुरोहित और उसकी सहयोगी महिला सारिका उर्फ संगीता फरार हो गए हैं. आरोपी मीनाक्षी ने बताया कि 29 तारीख की रात प्लान के मुताबिक गिरोह के सदस्य उसे लेने बांसवाड़ा पहुंचे थे. लेकिन महेंद्र भी साथ ही गाड़ी में बैठ गया था. जिसे उतारकर वह भाग निकले.

कई लोगों के साथ हो चुकी है ठगी

पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि लुटेरी दुल्हन गिरोह ने मीनाक्षी के साथ मिलकर पिछले 8 महीनों में 6 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार युवक द्वारा ठगी का शिकार होने से आहत होकर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है.

रतलाम। रतलाम पुलिस ने पैसे लेकर शादी करवाने वाले एक लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा किया है. यह गिरोह लाखों रुपए लेकर अविवाहित युवकों की शादी जिस लड़की से करवाते थे. वह लड़की शादी के बाद घर का सामान और पैसे लेकर भाग जाती थी. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है.

रतलाम पुलिस ने पकड़ी लुटेरी दुल्हन

बता दें कि रतलाम के सैलाना में पिछले दिनों लुटेरी दुल्हन गिरोह की ठगी का शिकार हुए युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली थी. जिसके बाद युवक की पहचान बांसवाड़ा निवासी महेंद्र कलाल के रूप में हुई थी. जिसकी शादी के दो दिन पहले ही धार जिले के नौगांव की रहने वाली मीनाक्षी पुरोहित से हुई थी. लेकिन वह शादी के बाद भाग गई. जिससे बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक के परिजनों ने दुल्हन और उसके साथ वालों की फोटो पुलिस को दी. जिसके आधार पर साइबर सेल की मदद से लुटेरी दुल्हन मीनाक्षी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. जबकि गिरोह का सरगना पुष्पेंद्र दुबे उर्फ गजेंद्र पुरोहित और उसकी सहयोगी महिला सारिका उर्फ संगीता फरार हो गए हैं. आरोपी मीनाक्षी ने बताया कि 29 तारीख की रात प्लान के मुताबिक गिरोह के सदस्य उसे लेने बांसवाड़ा पहुंचे थे. लेकिन महेंद्र भी साथ ही गाड़ी में बैठ गया था. जिसे उतारकर वह भाग निकले.

कई लोगों के साथ हो चुकी है ठगी

पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि लुटेरी दुल्हन गिरोह ने मीनाक्षी के साथ मिलकर पिछले 8 महीनों में 6 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार युवक द्वारा ठगी का शिकार होने से आहत होकर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.