रतलाम। जिले के बड़ावदा थाना पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस बदमाशों को सड़क पर पीटते नजर आ रही है. घटना जिले के लिंबोदिया गांव की बताई जा रही है. जहां पुलिस ने ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए कंजर गिरोह के सदस्यों की जमकर पिटाई की.
बड़ावदा पुलिस ने बंदूक के दम पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पकडा़ था. जिस गांव मे ये बदमाश लोगों को निशाना बनाते थे, उसी गांव में पुलिस ने इन बदमाशों को ले जाकर सबक सिखाया. पुलिस ने गांववालों के सामने ही बदमाशों को जमकर पीटा. ताकि इनकी दहशत ग्रामीणों में से कम हो सके. ये बदमाश राजस्थान के लाखाखेड़ी के रहने वाले हैं जो आए दिन मध्यप्रदेश में चोरी, डकैती करके राजस्थान भाग जाते थे.
पुलिस हर बार इन्हे पकड़ने मे नाकाम रहती थी. ऐसे मे जब ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढे तो पुलिस ने इन्हें ग्रामीणो के सामने ही सबक सिखा दिया. बदमाशों के पीटने का यह विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी ग्रामीण तारीफ कर रहे है तो कुछ लोग पुलिस कि इस सार्वजनिक पिटाई को आड़े हाथों भी ले रहे है.