ETV Bharat / city

आतंकियों का गढ़ बन रहा मध्य प्रदेश, अलर्ट पर एमपी पुलिस और ATS - रतलाम सुफा संगठन के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियां बढ़ रही हैं. हाल ही में एटीएस की टीम ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित और सक्रिय आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था, 8 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं अब सुफा संगठन के तीन संदिग्धों को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि रतलाम पुलिस टीम को बधाई दी जानी चाहिए. आतंकी सरगना इमरान और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके नाम सैफुल्ला और अल्तमस हैं.

Three suspects of Ratlam Sufa organization arrested
रतलाम सुफा संगठन के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 1:42 PM IST

रतलाम। रतलाम के तीन संदिग्धों का राजस्थान में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने के मामले से हडकंप मचा हुआ है. रतलाम में आधा दर्जन संदिग्धों के घर एटीएस ने दबिश दी है. एटीएस और रतलाम पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मोहन नगर, आनंद कॉलोनी और शेरानी पुरा सहित कई इलाकों में दबिश दी. जहां 'सुफा संगठन' से जुड़े कई संदिग्ध रहते हैं, जो अब एटीएस कि रडार पर हैं.

अलर्ट पर एमपी पुलिस और एटीएस की टीम

जानकारी जुटा रही टीम: सुफा संगठन कि स्थापना रतलाम में 2012-13 में हुई थी. इस संगठन से जुड़े लोगों ने रतलाम में हिंदू संगठन से जुड़े तीन लोगों की हत्या की थी. एसपी के अनुसार एटीएस और पुलिस यहां जानकारी का ट्रैक बनाने की कोशिश कर रही है, कि आखिर विस्फोटक सामग्री कहां से आई है और इन लोगों तक कैसे पहुंची है? पुलिस इन संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ले रही है और अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उनकी प्लानिंग क्या है. इनके स्थानीय मददगार आखिर कौन है? पुलिस ने इस पूरे मामले को देशद्रोह कि श्रेणी मे रखा है और कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.

गृह मंत्री की चेतावनी- जेएमबी हो या सिमी सबका सिर कुचल देंगे, रतलाम में पकड़े आतंकियों की ये है हिस्ट्री

रतलाम। रतलाम के तीन संदिग्धों का राजस्थान में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने के मामले से हडकंप मचा हुआ है. रतलाम में आधा दर्जन संदिग्धों के घर एटीएस ने दबिश दी है. एटीएस और रतलाम पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मोहन नगर, आनंद कॉलोनी और शेरानी पुरा सहित कई इलाकों में दबिश दी. जहां 'सुफा संगठन' से जुड़े कई संदिग्ध रहते हैं, जो अब एटीएस कि रडार पर हैं.

अलर्ट पर एमपी पुलिस और एटीएस की टीम

जानकारी जुटा रही टीम: सुफा संगठन कि स्थापना रतलाम में 2012-13 में हुई थी. इस संगठन से जुड़े लोगों ने रतलाम में हिंदू संगठन से जुड़े तीन लोगों की हत्या की थी. एसपी के अनुसार एटीएस और पुलिस यहां जानकारी का ट्रैक बनाने की कोशिश कर रही है, कि आखिर विस्फोटक सामग्री कहां से आई है और इन लोगों तक कैसे पहुंची है? पुलिस इन संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ले रही है और अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उनकी प्लानिंग क्या है. इनके स्थानीय मददगार आखिर कौन है? पुलिस ने इस पूरे मामले को देशद्रोह कि श्रेणी मे रखा है और कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.

गृह मंत्री की चेतावनी- जेएमबी हो या सिमी सबका सिर कुचल देंगे, रतलाम में पकड़े आतंकियों की ये है हिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.