रतलाम। रतलाम के तीन संदिग्धों का राजस्थान में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने के मामले से हडकंप मचा हुआ है. रतलाम में आधा दर्जन संदिग्धों के घर एटीएस ने दबिश दी है. एटीएस और रतलाम पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए मोहन नगर, आनंद कॉलोनी और शेरानी पुरा सहित कई इलाकों में दबिश दी. जहां 'सुफा संगठन' से जुड़े कई संदिग्ध रहते हैं, जो अब एटीएस कि रडार पर हैं.
जानकारी जुटा रही टीम: सुफा संगठन कि स्थापना रतलाम में 2012-13 में हुई थी. इस संगठन से जुड़े लोगों ने रतलाम में हिंदू संगठन से जुड़े तीन लोगों की हत्या की थी. एसपी के अनुसार एटीएस और पुलिस यहां जानकारी का ट्रैक बनाने की कोशिश कर रही है, कि आखिर विस्फोटक सामग्री कहां से आई है और इन लोगों तक कैसे पहुंची है? पुलिस इन संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी ले रही है और अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर उनकी प्लानिंग क्या है. इनके स्थानीय मददगार आखिर कौन है? पुलिस ने इस पूरे मामले को देशद्रोह कि श्रेणी मे रखा है और कहा है कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा.
-
अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी।
MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे। pic.twitter.com/KoJfCaIWfr
">अलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022
संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी।
MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे। pic.twitter.com/KoJfCaIWfrअलसुफा आतंकी संगठन से जुड़े तीन संदिग्धों को पकड़ने के लिए रतलाम पुलिस को बधाई देता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 1, 2022
संगठन का मुख्य सरगना इमरान लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और पुलिस लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही थी।
MP में कानून का राज है और किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनपने नहीं देंगे। pic.twitter.com/KoJfCaIWfr