रतलाम। नौसेना के युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य अग्नि हादसे में शहीद हुए रतलाम के सपूत लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर देर रात रतलाम लाया गया. इस दौरान शहर के वीर सपूत की एक झलक पाने के लिये जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
शहीद के पार्थिव शरीर को इंदौर से आर्मी के वाहन से रतलाम जिला अस्पताल लाया गया. आज सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. जैसे ही तिरंगे में लिपटा रतलाम के सपूत का शरीर शहर में पहुंचा तो लोगों का हुजूम अपने वीर सपूत की एक झलक पाने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गया.
आज सुबह शहीद धर्मेंद्र का पार्थिव शरीर रिद्दी-सिद्धि कॉलोनी स्थित उनके आवास ले जाया जायेगा. शहीद की अंतिम यात्रा में सेना के अधिकारी, पॉलिटिकल पार्टियों के नेता, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे.