रतलाम। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से मिलने पिपलियाजोधा गांव पहुंचे, यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. सिंधिया ने बारिश से गिरे मकानों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया.
रतलाम: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- आपदा में राजनीति नहीं होती - रतलाम समाचार
ज्योतिरादित्य सिंधिया देर शाम रतलाम जिले के पिपलिया जोधा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
रतलाम। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से मिलने पिपलियाजोधा गांव पहुंचे, यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. सिंधिया ने बारिश से गिरे मकानों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया.
Intro:बाढ और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगो से मिलने आज कांग्रेस नेता और एआईसीसी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम पहुंचे | जहां उन्होंने पिपलियाजोधा गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की | सिंधिया ने बारिश से गिरे मकानों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों को सरकार से हर संभव मदद दिलवाने का भरोसा दिलवाया | इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा | सिंधिया ने कहा की आपदा में राजनीती नहीं होती | आपदा का रंग ना बीजेपी का ना कांग्रेस का | आपदा का रंग जनमानस का होता है | और आपदा के समय जनता की सहायता के लिए हर सरकार को कूद के आना चाहिए | ये बाढ़ नहीं है मालवा में आपदा है | और सिंधिया परिवार दुःख के समय में पीड़ितों के साथ है | Body: दरअसल मंदसौर और नीमच दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया देर शाम रतलाम के पिपलिया जोधा गांव पहुंचे जहां अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सिंधिया ने सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.सिंधिया ने कहा की आपदा में राजनीती नहीं होती | आपदा का रंग ना बीजेपी का ना कांग्रेस का | आपदा का रंग जनमानस का होता है | और आपदा के समय जनता की सहायता के लिए हर सरकार को कूद के आना चाहिए | ये बाढ़ नहीं है मालवा में आपदा है | और सिंधिया परिवार दुःख के समय में पीड़ितों के साथ है | Conclusion: इस मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट और गोविन्द सिंह राजपूत भी मौजूद थे | रतलाम में पिपलियाजोधा, हनुमंतिया, पिपलौदी, माधोपुर, ताल, खारवाकला गांव में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है | जिसको लेकर प्रशासन भी लगातार सर्वे करवा कर मुआवजा बांट रहा है |
बाईट --०१-- ज्योतिरादित्य सिंधिया (पूर्व सांसद)
बाईट --02-- ज्योतिरादित्य सिंधिया (पूर्व सांसद)
बाईट --०१-- ज्योतिरादित्य सिंधिया (पूर्व सांसद)
बाईट --02-- ज्योतिरादित्य सिंधिया (पूर्व सांसद)