ETV Bharat / city

रतलाम मेडिकल कॉलेज में नौकरी के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, कई सालों से चल रहा था फर्जीवाड़ा - मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी

शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड पत्रकार नरेंद्र टांक और उसके एक साथी सुखदेव को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 130 युवाओं से नौकरी के नाम पर करीब 1 करोड़ की ठगी की है.

ratlam medical college
मेडिकल कॉलेज में नौकरी के नाम पर 1 करोड़ की ठगी
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:31 PM IST

रतलाम। जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर 130 युवाओं से ठगी के मामले में अब कई अहम खुलासे हो रहे हैं. इन ठगों ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, और मंदसौर जैसे आधा दर्जन जिलों के युवाओं को अपना निशाना बनाया है. खबर सामने आने के बाद अब दूसरे जिलों के पीड़ित लोग एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.

शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड पत्रकार नरेंद्र टांक और उसके एक साथी सुखदेव को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 130 युवाओं से नौकरी के नाम पर करीब 1 करोड़ की ठगी की है. रतलाम एसपी ने इस मामले में पुलिस की 22 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है, जो इस बहुचर्चित फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. खबर है की इन लोगों ने सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि दूसरे विभागों में भी नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रूपए ठगे हैं. अब ये लोग पुलिस के पास पहुंच रहे हैं, सभी आरोपी 2019 से इस फर्जीवाड़े में लगे हैं.

मेडिकल कॉलेज में नौकरी के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

जिला अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कैसे दिया घटना को अंजाम

आरोपियों ने बकायदा जनवरी माह में पेपर में विज्ञप्ति निकालकर युवाओं से आवेदन मंगाए. फिर पद के आधार पर किसी से 5 लाख, किसी से 3 लाख तो किसी से 1 -1 लाख रुपए तक ले लिए. इन बदमाशों ने बकायदा, विभाग का फर्जी लेटर बनाकर नियुक्ति भी दे दी. लेकिन जब युवाओं ने पोस्टिंग की मांग की तो सारे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से इस बड़े घोटाले की शिकायत की.

आस्था के लुटेरे! पारदेश्वर मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और जेवरात ले उड़े चोर, देखें video

कई अहम दस्तावेज जब्त

पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी मास्टरमाइंड पत्रकार नरेंद्र टांक और उसका साथी सुखदेव को गिरफ्तार किया है. जिन पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है, साथ ही आरोपियों से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कई और भी फरियादी सामने आएंगे. वही पत्रकारिता की आड़ में ठगी की दुकान लम्बे समय से चली आ रही थी. आरोपी पत्रकार के रसूख के चलते कई लोग पुलिस से शिकायत करने से भी डरते थे.

रतलाम। जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर 130 युवाओं से ठगी के मामले में अब कई अहम खुलासे हो रहे हैं. इन ठगों ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, और मंदसौर जैसे आधा दर्जन जिलों के युवाओं को अपना निशाना बनाया है. खबर सामने आने के बाद अब दूसरे जिलों के पीड़ित लोग एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.

शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड पत्रकार नरेंद्र टांक और उसके एक साथी सुखदेव को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने 130 युवाओं से नौकरी के नाम पर करीब 1 करोड़ की ठगी की है. रतलाम एसपी ने इस मामले में पुलिस की 22 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स बनाई है, जो इस बहुचर्चित फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. खबर है की इन लोगों ने सिर्फ मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि दूसरे विभागों में भी नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रूपए ठगे हैं. अब ये लोग पुलिस के पास पहुंच रहे हैं, सभी आरोपी 2019 से इस फर्जीवाड़े में लगे हैं.

मेडिकल कॉलेज में नौकरी के नाम पर 1 करोड़ की ठगी

जिला अस्पताल में विदाई समारोह का आयोजन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कैसे दिया घटना को अंजाम

आरोपियों ने बकायदा जनवरी माह में पेपर में विज्ञप्ति निकालकर युवाओं से आवेदन मंगाए. फिर पद के आधार पर किसी से 5 लाख, किसी से 3 लाख तो किसी से 1 -1 लाख रुपए तक ले लिए. इन बदमाशों ने बकायदा, विभाग का फर्जी लेटर बनाकर नियुक्ति भी दे दी. लेकिन जब युवाओं ने पोस्टिंग की मांग की तो सारे फर्जीवाड़े की पोल खुल गई. जिसके बाद लोगों ने पुलिस से इस बड़े घोटाले की शिकायत की.

आस्था के लुटेरे! पारदेश्वर मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और जेवरात ले उड़े चोर, देखें video

कई अहम दस्तावेज जब्त

पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपी मास्टरमाइंड पत्रकार नरेंद्र टांक और उसका साथी सुखदेव को गिरफ्तार किया है. जिन पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर जांच कर रही है, साथ ही आरोपियों से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कई और भी फरियादी सामने आएंगे. वही पत्रकारिता की आड़ में ठगी की दुकान लम्बे समय से चली आ रही थी. आरोपी पत्रकार के रसूख के चलते कई लोग पुलिस से शिकायत करने से भी डरते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.