रतलाम। आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है. वहीं ,जावरा में एक शक्स ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पेशे से कबाड़ का कारोबार करने वाले शक्स काले खां ने 80 हजार की नकदी सहित लाखों के आभूषणों से भरा बैग उसके मालिक को लौटाया है. कबाड़ खरीदने के दौरान यह बैग उसके पास आ गया था. जिसके बाद मालिक को ढूंढकर उसकी संपत्ति उसे वापस कर दी. काले खां कि ईमानदारी पर जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय ने भी उनका सम्मान किया है.
नहीं डगमगाया ईमान: अकसर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ लोग पैसों के लालच में अपना ईमान और धर्म सब कुछ बेच देते हैं. लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी ईमानदारी के साथ कभी समझौता नहीं करते. आज हम ऐसे ही शख्स की बात कर रहे हैं. जिनका ईमान पैसों से भरा बैग मिलने पर भी नहीं डगमगाया और उस बैग को उसके मालिक के हवाले कर दिया.
बैग खोलकर देखा तो उड़े होश: यह पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा का है. यहां रहने वाले काले खां ने दो दिन पहले ग्राम बड़ौदा में संदीप राठौर के घर से उन्होंने कबाड़ खरीदा था. पूरे दिन वो उसी तरह आसपास के गांवों में घूमते रहे. शाम को घर ले जाकर जब उन्होंने ग्राम बड़ौदा से लिये बैग को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बैग में रखे डिब्बों में बहुत सारी नगदी व सोने चांदी के आभूषण निकले, जिसमें पायजेब, पैंडल, दाने और अन्य सामान था. जिसकी कीमत तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है.
बैग को मालिक को लौटाया: काले खां ने डिब्बों से एक रुपए भी नहीं निकाले और अगले दिन उन्होंने उन सभी घरों को तलाशा जहां से उन्होंने कबाड़ खरीदा था. इसी दौरान उन्हें संदीप राठौड़ का भी मकान दिखा. इसके बाद उन्होंने उसका बैग लौटा दिया. अपने खोए हुए पैसे और जेवरात को पाकर संदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने काले खां को धन्यवाद दिया. इस घटना के बाद से काले खां की चारों और चर्चा हो रही है. (Example of honesty in Ratlam) (Person returns bag to owner in Ratlam)