रतलाम। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. रविवार रात मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. एक ही दिन में आठ नए मरीज सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.
अनलॉक 1.0 शुरू होते ही जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. रतलाम के लोहार रोड, नयापुरा और गेटवेल हॉस्पिटल से आठ नए मरीज मिलने के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जबकि इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर उन्हें भी क्वारेटीन किया गया है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 25 हो गई है.
लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अब तक जिले में कुल कोरोना के 24 मरीज सामने आ चुके हैं. आठ नए मरीजों में से सात मरीज एक पुराने मरीज के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. जिले में अब तक कोरोना के 32 मरीज ठीक हो चुके हैं. 7 दिनों में 24 नए मरीज सामने आने से 8 नये कंटेनमेंट जोन भी बनाये गये हैं.