रतलाम। जिले में फिर 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिनमें कोरोना संक्रमितों के उपचार में जुटे डॉक्टर भी कोरोना पीड़ित पाए गए हैं. जिसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेट किया गया है. जिसके बाद से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 451 पहुंच गई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है.
पिछले 5 दिनों में ही 65 नए मरीज सामने आ चुके हैं. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले में जुलाई महीने में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
जिसके बाद अगस्त महीने में भी 5 दिनों में 65 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संक्रमित मरीजों में कोविड हॉस्पिटल में सेवा दे रहे डॉक्टर भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं शहर के एक सुपर मार्केट संचालक परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने सुपर मार्केट को सील करवाया है.
देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में रतलाम शहर के 8 और पंचेड़ गांव में धार जिले से आई महिला मरीज सामने आई हैं. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.