मंदसौर। आम लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए तैनात डॉक्टर अब उनके खून पसीने की कमाई से अपनी जेब भरने में लगे हैं. अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सीएमएचओ अधीर मिश्रा पर मेडिकल रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे और पर्चियां लेकर मीडिया की मौजूदगी में कुछ मरीजों को प्रस्तुत किया, जो इलाज के लिए आए थे.
ये है आरोप
विधायक और एक मरीज के परिजन ने बताया कि, सीएमएचओ के करीबी मेडिकल स्टोर संचालक आशीष खिमेसरा 300 रुपये की फीस वसूल कर डॉक्टर अधीर मिश्रा के नाम की पर्ची बनाता है, वहां से मरीज को कंसल्ट और चेकअप के लिए अस्पताल भेज देता है. जिसके बाद डॉक्टर साहब असपताल में मौजूद सीएमएचओ ऑफिस में ही मरीज देखते हैं और उसके बाद मरीज वहीं पर्ची के साथ फिर से उसी मेड़कल पर पहुंच जाता है.
प्रशासन ने शुरू की जांच
मामले की शिकायत विधायक ने कलेक्टर मनोज पुष्प को देते हुए जांच की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार नारायण नांदेड़ को मौके पर भेज कर मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद तहसीलदार ने विधायक से पर्चियां लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीएमएचओ ने आरोपों का बताया बेबुनियाद
उधर डाक्टर मिश्रा ने विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए यहां इलाज करने की बात से इनकार किया है. उन्होंने दावा किया कि, 'प्रशासनिक अधिकारी चाहें तो मेरे चेंबर की पूरी जांच कर सकते हैं. उन्होंने कहा की, वे पहले जरूर उस मेडिकल में बैठते थे, पर वो पहले भी कंसल्ट ही करते थे. उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, मामले की जांच में सब साफ हो जाएगा'.
इस मामले में विधायक ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री से भी शिकायत करने की बात कही है.