मंदसौर। सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले के दायरे में अब प्रदेश के आईएएस, आईपीएस भी आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मंदसौर में सामने आया है जब एक अज्ञात कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कलेक्टर के नाम पर अधिकारियों से 25 हजार वसूलने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत जब अधिकारियों ने कलेक्टर गौतम सिंह से की तो उन्होंने जिला पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी पत्र भेजा.(Mandsaur Crime News)
अधिकारियों को मैसेज कर राशि की मांग: मामले में मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि "किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर 7795469589 पर मेरा फोटो लगाकर मेरे नाम और पदनाम से शासकीय अधिकारियों को मैसेज कर राशि की मांग की जा रही है. इसी के साथ एक खाता नंबर भेजकर उसमें राशि जमा करने के लिए कहा जा रहा है. जबकि मेरे द्वारा किसी भी शासकीय अधिकारी को मैसेज कर राशि जमा करने को नहीं कहा गया है."
खाता नंबर में पैसे जमा नहीं करें: कलेक्टर ने कहा कि,"एक व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप कॉल करके रुपयों की मांग की जा रही है, इस व्यक्ति द्वारा किसी मोहित शर्मा के नाम पर खोले गए खाते में राशि जमा करने की भी मांग की जा रही है. लिहाजा धोखाधड़ी करने वाले व्यगक्तियों से सावधान रहें और किसी भी व्यक्ति द्वारा ऐसे मैसेज कर पैसे की मांग करे तो उसके द्वारा दिये गए खाता नंबर में पैसे जमा नहीं करें."
कार्रवाई के निर्देश: फिलहाल पूरे मामले से मंदसौर एसपी को अवगत कराया गया है, इतना ही नहीं इस मामले में कलेक्टर ने एक पत्र के जरिए दोषी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी जिला पुलिस को दिए हैं.