ETV Bharat / city

Lumpy Virus MP मंदसौर में लंपी वायरस का कहर, कई गायों की मौत से हड़कंप, अलर्ट जारी, नहीं लगेंगे पशु मेले - Lumpy Virus Mandsaur

एमपी के मंदसौर और झाबुआ में लंपी वायरस फैलने के कारण पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ में है. मंदसौर में 30 गौवंश इसकी चपेट में आ गए, जबकि 2 गायों की मौत भी हो गई है. लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं साथ ही जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. Lumpy Virus symptoms in Cows, MP Lumpy Virus

Lumpy Virus MP
लंपी वायरस की चपेट में गोवंश
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 6:27 PM IST

मंदसौर। गुजरात और राजस्थान की सीमा से जुड़े एमपी के मंदसौर जिले में अब लंपी नामक वायरस पहुंच गया है. जिले की कई तहसीलों में मवेशी इन दिनों इस वायरस के शिकार हो गए हैं. सीतामऊ तहसील के ग्राम कल्याणपुरा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में करीब 20 गोवंश इस बीमारी का शिकार हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक बीमारी से दो गायों की मौत भी हो गई है. पशुओं में महामारी के रूप में फैल रहे लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में है. एहतियातन गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर को सील करने के साथ बिना जांच के मप्र में पशुओं को लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. Lumpy Virus symptoms in Cows

मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी: श्री कृष्ण ग्रामीण गोशाला समिति यहां 300 गायों का पालन पोषण कर रही है. पिछले एक हफ्ते से कुछ गायों के शरीर पर गांठ नुमा बीमारी हो गई. मवेशियों को चलने फिरने के दौरान उनके पैरों में सूजन आ गया. इस बीमारी के कारण काफी पशु बीमार है. जबकि गुरुवार के दिन इस बीमारी से दो गायों की मौत भी हो गई. गायों में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से समिति के लोग परेशान हैं. उन्होंने जिला पशु चिकित्सा विभाग से मदद की गुहार लगाई है. मामले में कलेक्टर गौतम सिंह ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर रवाना किया है. कलेक्टर ने बताया है कि लंपी वायरस से निपटने के लिए जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.Lumpy Virus MP, Lumpy Virus Mandsaur

Ratlam Lumpy Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में

जिले की सभी सीमा सील: झाबुआ जिले में लंपी वायरस का अभी कोई केस सामने नहीं आया है फिर भी लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. एहतियातन गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर को सील करने के साथ बिना जांच के वहां से मप्र में पशुओं को लाने पर प्रतिबंध लगा है. इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. विल्सन डावर ने एडवाइजरी जारी करते हुए पशु पालकों से कहा गया हैं कि, लंपी बीमारी से जुड़े लक्षण नजर आए तो तत्काल विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते हालत पर काबू पाया जा सके. अच्छी बात यह है कि अभी तक की स्टडी में लंपी वायरस से बीमार पशु का दूध पीने से इंसान पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. Jhabua Lumpy Virus

मंदसौर। गुजरात और राजस्थान की सीमा से जुड़े एमपी के मंदसौर जिले में अब लंपी नामक वायरस पहुंच गया है. जिले की कई तहसीलों में मवेशी इन दिनों इस वायरस के शिकार हो गए हैं. सीतामऊ तहसील के ग्राम कल्याणपुरा स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में करीब 20 गोवंश इस बीमारी का शिकार हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक बीमारी से दो गायों की मौत भी हो गई है. पशुओं में महामारी के रूप में फैल रहे लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड में है. एहतियातन गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर को सील करने के साथ बिना जांच के मप्र में पशुओं को लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. Lumpy Virus symptoms in Cows

मौके पर पहुंचे चिकित्सा अधिकारी: श्री कृष्ण ग्रामीण गोशाला समिति यहां 300 गायों का पालन पोषण कर रही है. पिछले एक हफ्ते से कुछ गायों के शरीर पर गांठ नुमा बीमारी हो गई. मवेशियों को चलने फिरने के दौरान उनके पैरों में सूजन आ गया. इस बीमारी के कारण काफी पशु बीमार है. जबकि गुरुवार के दिन इस बीमारी से दो गायों की मौत भी हो गई. गायों में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस से समिति के लोग परेशान हैं. उन्होंने जिला पशु चिकित्सा विभाग से मदद की गुहार लगाई है. मामले में कलेक्टर गौतम सिंह ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर रवाना किया है. कलेक्टर ने बताया है कि लंपी वायरस से निपटने के लिए जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.Lumpy Virus MP, Lumpy Virus Mandsaur

Ratlam Lumpy Virus: लंपी वायरस की MP में एंट्री से दहशत, राजस्थान से आए खतरनाक वायरस ने एमपी को लिया चपेट में

जिले की सभी सीमा सील: झाबुआ जिले में लंपी वायरस का अभी कोई केस सामने नहीं आया है फिर भी लंपी वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. एहतियातन गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर को सील करने के साथ बिना जांच के वहां से मप्र में पशुओं को लाने पर प्रतिबंध लगा है. इसके अलावा पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. विल्सन डावर ने एडवाइजरी जारी करते हुए पशु पालकों से कहा गया हैं कि, लंपी बीमारी से जुड़े लक्षण नजर आए तो तत्काल विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते हालत पर काबू पाया जा सके. अच्छी बात यह है कि अभी तक की स्टडी में लंपी वायरस से बीमार पशु का दूध पीने से इंसान पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. Jhabua Lumpy Virus

Last Updated : Aug 11, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.