मंदसौर। बदलते मौसम के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात भी बिगड़ने लगते हैं. गर्मी के चलते बिगड़ते पेयजल के हालात मंदसौर में भी दिखने लगे हैं. बता दें मंदसौर शहर की जल व्यवस्था शिवना नदी पर बने चार बांधों के भरोसे टिकी हुई है. लेकिन इनमें से दो बांधों में पानी की भारी कमी दिखाई देने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.
करीब पौने दो लाख की आबादी वाले मंदसौर शहर को नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर बने राम घाट बैराज स्थित फिल्टर प्लांट से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. आबादी घनत्व के मुताबिक यहां डेढ़ लाख गैलन पानी की रोजाना जरूरत होती है. लेकिन इन बांधो में पर्याप्त व्यवस्था ना होने से नगर पालिका मानसून के बाद से 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई देती है, जबकि गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही नदी पर बने चारों बांधों में से दो बाध में भारी कमी हो रही है.
रामघाट बैराज में फिलहाल 13 फीट पानी भरा हुआ है. इस बांध में नदी के ऊपर बने अटल सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इस डैम के भी ऊपर ऊपरी इलाके में बने और मिर्जापुरा बांध और कंथर डैम में पानी की कमी होने से जून महीने में जल संकट गहराने की आशंका है. वहीं इन हालातों में मानसून यदि देरी से पहुंचा तो नदी में पानी की भारी कमी होने की आशंका नजर आ रही है, हालांकि नगर पालिका के अधिकारियों ने फिलहाल पानी की कमी की बात से इंकार किया है.