ETV Bharat / city

मंदसौर: गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात लगे बिगड़ने, नगर पालिका दे रही केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई - मंदसौर

गर्मी की दस्तक के साथ ही मंदसौर शहर की जल व्यवस्था पर पड़ रहा असर, पेयजल के हालात लगे बिगड़ने, नगर पालिका दे रही केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई

गर्मी से जल व्यवस्था पर असर
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST

मंदसौर। बदलते मौसम के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात भी बिगड़ने लगते हैं. गर्मी के चलते बिगड़ते पेयजल के हालात मंदसौर में भी दिखने लगे हैं. बता दें मंदसौर शहर की जल व्यवस्था शिवना नदी पर बने चार बांधों के भरोसे टिकी हुई है. लेकिन इनमें से दो बांधों में पानी की भारी कमी दिखाई देने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

करीब पौने दो लाख की आबादी वाले मंदसौर शहर को नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर बने राम घाट बैराज स्थित फिल्टर प्लांट से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. आबादी घनत्व के मुताबिक यहां डेढ़ लाख गैलन पानी की रोजाना जरूरत होती है. लेकिन इन बांधो में पर्याप्त व्यवस्था ना होने से नगर पालिका मानसून के बाद से 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई देती है, जबकि गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही नदी पर बने चारों बांधों में से दो बाध में भारी कमी हो रही है.

गर्मी से जल व्यवस्था पर असर

रामघाट बैराज में फिलहाल 13 फीट पानी भरा हुआ है. इस बांध में नदी के ऊपर बने अटल सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इस डैम के भी ऊपर ऊपरी इलाके में बने और मिर्जापुरा बांध और कंथर डैम में पानी की कमी होने से जून महीने में जल संकट गहराने की आशंका है. वहीं इन हालातों में मानसून यदि देरी से पहुंचा तो नदी में पानी की भारी कमी होने की आशंका नजर आ रही है, हालांकि नगर पालिका के अधिकारियों ने फिलहाल पानी की कमी की बात से इंकार किया है.

मंदसौर। बदलते मौसम के साथ ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल के हालात भी बिगड़ने लगते हैं. गर्मी के चलते बिगड़ते पेयजल के हालात मंदसौर में भी दिखने लगे हैं. बता दें मंदसौर शहर की जल व्यवस्था शिवना नदी पर बने चार बांधों के भरोसे टिकी हुई है. लेकिन इनमें से दो बांधों में पानी की भारी कमी दिखाई देने लगी है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.

करीब पौने दो लाख की आबादी वाले मंदसौर शहर को नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर बने राम घाट बैराज स्थित फिल्टर प्लांट से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है. आबादी घनत्व के मुताबिक यहां डेढ़ लाख गैलन पानी की रोजाना जरूरत होती है. लेकिन इन बांधो में पर्याप्त व्यवस्था ना होने से नगर पालिका मानसून के बाद से 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई देती है, जबकि गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही नदी पर बने चारों बांधों में से दो बाध में भारी कमी हो रही है.

गर्मी से जल व्यवस्था पर असर

रामघाट बैराज में फिलहाल 13 फीट पानी भरा हुआ है. इस बांध में नदी के ऊपर बने अटल सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इस डैम के भी ऊपर ऊपरी इलाके में बने और मिर्जापुरा बांध और कंथर डैम में पानी की कमी होने से जून महीने में जल संकट गहराने की आशंका है. वहीं इन हालातों में मानसून यदि देरी से पहुंचा तो नदी में पानी की भारी कमी होने की आशंका नजर आ रही है, हालांकि नगर पालिका के अधिकारियों ने फिलहाल पानी की कमी की बात से इंकार किया है.

Intro:मंदसौर: गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में पेयजल के हालात अभी से बिगड़ने लगे हैं .मंदसौर शहर की जल व्यवस्था शिवना नदी पर बने चार बांधों के भरोसे टिकी हुई है. लेकिन इनमें से दो बांधों में पानी की भारी कमी पड़ने से यहां अगले दिनों में ,शहर वासियों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है.


Body:करीब पौने दो लाख की आबादी वाले मंदसौर शहर को पीने के पानी की सप्लाई के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा शिवना नदी पर बने राम घाट बैराज स्थित फिल्टर प्लांट से की जाती है। आबादी घनत्व के मुताबिक यहां डेढ़ लाख गैलन पानी की रोजाना जरूरत होती है। लेकिन इन बांधो में पर्याप्त व्यवस्था ना होने से पालिका परिषद मानसून के बाद से ही 2 दिन छोड़कर तीसरे दिन केवल 20 मिनट पानी की सप्लाई देती है ।जबकि गर्मी के मौसम के शुरुआती दौर में ही नदी पर बने चारों बांधों में से दो बाध में भारी कमी हो रही है। ऐसे में आगामी दिनों में शहरवासियों को पानी के संकट का सामना करना पड़ सकता है। रामघाट बैराज में फिलहाल 13 फीट पानी भरा हुआ है। इस बांध में नदी के ऊपर बने अटल सागर डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। लेकिन इस डेम के भी ऊपर ऊपरी इलाके में बने और मिर्जापुरा बांध ओर कंथर डेम में पानी की कमी होने से जून महीने में जल संकट गहराने की आशंका है।


Conclusion:नगर पालिका परिषद के जलकल के अमले ने पेयजल सप्लाई के मामले में शहर को चार भागों में बांटते हुए हर एक भाग को रोजाना 20 मिनट पेयजल सप्लाई देने की व्यवस्था की है । वहीं इन हालातों में मानसून यदि देवी से पहुंचा तो नदी में पानी की भारी कमी होने की आशंका नजर आ रही है ।हालांकि पालिका परिषद के अधिकारियों ने फिलहाल पानी की कमी की बात से इंकार किया है।
byte : आर पी मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका परिषद ,मंदसौर


विनोद गौड़, रिपोर्टर, मंदसौर
Last Updated : Apr 3, 2019, 12:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.