ETV Bharat / city

मंदसौर लोकसभा सीट पर तेज हुई सियासी सरगर्मी, बीजेपी ने गिनाई उपलब्धियां, तो कांग्रेस ने दागे ये सवाल

मालवा अंचल की सबसे अहम मंदसौर संसदीय सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है. मीनाक्षी नटराजन के मैदान में उतरते ही मौजूदा सासंद सुधीर गुप्ता ने विकास को अपना रिपोर्ट कार्ड मानते हुए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

author img

By

Published : Apr 5, 2019, 3:33 PM IST

सुधीर गुप्ता और मीनाक्षी नटराजन

मंदसौर। मालवा अंचल की सबसे अहम मंदसौर संसदीय सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है. संघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता पर दांव खेला है. लेकिन, विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से दिग्गज महिला नेत्री मीनाक्षी नटराजन के मैदान में उतरने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

मीनाक्षी नटराजन के मैदान में उतरते ही मौजूदा सासंद सुधीर गुप्ता ने विकास को अपना रिपोर्ट कार्ड मानते हुए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि मेरा संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं है. सुधीर गुप्ता के मुताबिक उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के जरिए उन्होंने 960 करोड़ रुपए की लागत से नीमच-रतलाम दोहरीकरण, 259 करोड़ की लागत से नीमच-चित्तौड़ दोहरीकरण और 259 करोड़ की लागत से रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन की मंजूरी करवाते हुए क्षेत्रवासियों को सबसे बड़ी सौगात दी है.

मंदसौर सीट पर बढ़ती सियासी सरगर्मी

सुधीर गुप्ता ने एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे को भी रतलाम, मंदसौर जिले तक खींचने का दावा किया है. भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि चंबल नदी के पानी को किसानों के खेतों तक ले जाने की 3500 करोड़ रुपए की योजना भी उनके कार्यकाल में मंजूर हुई हैं. वर्तमान सांसद ने ऊर्जा के क्षेत्र में नीमच जिले को प्रदेश के दूसरे नंबर का हब बनाने का भी दावा किया है.

कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने सांसद से उनके कार्यकाल में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर तगड़ा जवाब मांगा है. इस घटना में 6 किसानों की मौत का जिक्र करते हुए मीनाक्षी नटराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वार किया है. मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के अफीम किसानों की समस्या पर बातचीत करते हुए, समय रहते उनका निदान न करने का भी भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया है. विपक्षी उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता पर दिल्ली -मुंबई कॉरिडोर को उनके कार्यकाल में चौपट हो जाने का भी आरोप लगाया है. मीनाक्षी नटराजन ने यह भी कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता के असफल कार्यकाल के मुद्दे पर ही वह दोबारा जनता के बीच जा रही हैं.

मंदसौर। मालवा अंचल की सबसे अहम मंदसौर संसदीय सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है. संघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता पर दांव खेला है. लेकिन, विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से दिग्गज महिला नेत्री मीनाक्षी नटराजन के मैदान में उतरने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

मीनाक्षी नटराजन के मैदान में उतरते ही मौजूदा सासंद सुधीर गुप्ता ने विकास को अपना रिपोर्ट कार्ड मानते हुए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि मेरा संसदीय क्षेत्र विकास के मामले में पीछे नहीं है. सुधीर गुप्ता के मुताबिक उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के जरिए उन्होंने 960 करोड़ रुपए की लागत से नीमच-रतलाम दोहरीकरण, 259 करोड़ की लागत से नीमच-चित्तौड़ दोहरीकरण और 259 करोड़ की लागत से रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन की मंजूरी करवाते हुए क्षेत्रवासियों को सबसे बड़ी सौगात दी है.

मंदसौर सीट पर बढ़ती सियासी सरगर्मी

सुधीर गुप्ता ने एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे को भी रतलाम, मंदसौर जिले तक खींचने का दावा किया है. भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि चंबल नदी के पानी को किसानों के खेतों तक ले जाने की 3500 करोड़ रुपए की योजना भी उनके कार्यकाल में मंजूर हुई हैं. वर्तमान सांसद ने ऊर्जा के क्षेत्र में नीमच जिले को प्रदेश के दूसरे नंबर का हब बनाने का भी दावा किया है.

कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने सांसद से उनके कार्यकाल में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर तगड़ा जवाब मांगा है. इस घटना में 6 किसानों की मौत का जिक्र करते हुए मीनाक्षी नटराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी वार किया है. मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के अफीम किसानों की समस्या पर बातचीत करते हुए, समय रहते उनका निदान न करने का भी भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया है. विपक्षी उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए सांसद सुधीर गुप्ता पर दिल्ली -मुंबई कॉरिडोर को उनके कार्यकाल में चौपट हो जाने का भी आरोप लगाया है. मीनाक्षी नटराजन ने यह भी कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता के असफल कार्यकाल के मुद्दे पर ही वह दोबारा जनता के बीच जा रही हैं.

Intro:मंदसौर। भाजपा के लिए सुरक्षित मानी जाने वाली मंदसौर संसदीय सीट पर इस बार पार्टी उम्मीदवार के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ नजर आ रहे हैं ।पार्टी ने संघ खेमे के नेता और वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता को दोबारा चुनावी मैदान में भेजा है। इस चुनाव में भी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता मीनाक्षी नटराजन उनके सामने मैदान में खड़ी है। इस लिहाज से भाजपा नेता सुधीर गुप्ता के लिए पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। बतौर सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद रह कर उन्होंने क्षेत्र में कितना विकास किया इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने सांसद के रिपोर्ट कार्ड की पड़ताल की ।


Body:मालवा इलाके की सबसे खास माने जाने वाली मंदसौर संसदीय सीट पर इस बार लोकसभा का चुनाव काफी रोचक नजर आ रहा है। संघ की नर्सरी और भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर, कोई फेरबदल ना करते हुए वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता को ही टिकट देकर दोबारा जनता के बीच भेजा है। लेकिन विपक्षी पार्टी ने इस बार फिर हाई प्रोफाइल महिला नेत्री मीनाक्षी नटराजन को सामने खड़ा कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी है ।दोनों तरफ से दिग्गज नेताओं के मैदान में उतरने से यहां क्षेत्र के विकास का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता से विकास के मुद्दे पर ही लड़ाई लड़ना शुरू कर दी है ।हालांकि वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र के विकास को ही अपना रिपोर्ट कार्ड मान कर जनसंपर्क शुरू कर दिया है ।सुधीर गुप्ता के मुताबिक उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास का बड़ा दावा किया है ।उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के जरिए उन्होंने 960 करोड रुपए की लागत से नीमच -रतलाम दोहरीकरण ,259 करोड़ की लागत से नीमच -चित्तौड़ दोहरीकरण और 259 करोड़ की लागत से रतलाम- चित्तौड़गढ़ रेलवे लाइन की मंजूरी करवाते हुए क्षेत्रवासियों को सबसे बड़ी सौगात दी है ।सुधीर गुप्ता ने एक लाख करोड रुपए की लागत से बन रहे ,दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे को भी रतलाम, मंदसौर जिले तक खींचने का दावा किया है। भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि चंबल नदी के पानी को किसानों के खेतों तक ले जाने की 3500 करोड रुपए की योजना भी उनके कार्यकाल में मंजूर हुई है ।वर्तमान सांसद ने ऊर्जा के क्षेत्र में नीमच जिले को प्रदेश के दूसरे नंबर का हब बनाने का भी दावा किया है ।उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में मंजूर हुई योजनाओं के जरिए क्षेत्र में बड़ा विकास होगा ।
byte1:सुधीर गुप्ता ,भाजपा प्रत्याशी, मंदसौर


Conclusion:इधर चुनावी मैदान में भाजपा उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे विकास के बड़े दावों को लेकर कांग्रेस ने अभी से उन्हें मैदान में ही घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस की उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने सांसद से उनके कार्यकाल में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर तगड़ा जवाब मांगा है ।इस घटना में 6 किसानों की मौत का जिक्र करते हुए मीनाक्षी नटराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तगड़ा वार किया है ।मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के अफीम किसानों की समस्या पर बातचीत करते हुए, समय रहते उनका निदान न करने का भी भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया है। विपक्षी उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन ने क्षेत्र के औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए ,सांसद सुधीर गुप्ता पर दिल्ली -मुंबई कॉरिडोर को उनके कार्यकाल में चौपट हो जाने का भी आरोप लगाया है ।मीनाक्षी नटराजन ने सांसद के दावों को नकारते हुए, उनके सांसद वालेकार्यकाल में नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय योजनाओं के विकास करने का भी दावा किया है। मीनाक्षी नटराजन ने यह भी कहा कि सांसद सुधीर गुप्ता के असफल कार्यकाल के मुद्दे पर ही दोबारा जनता के बीच जा रही है ।
byte2:मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस प्रत्याशी ,मंदसौर


विनोद गौड़ ,रिपोर्टर,मंदसौर

नोट :इस समाचार में wox- pop के इंटरव्यू उपयोग किए जा सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.