ETV Bharat / city

CM Shivraj Bulldozer Running: फुल स्पीड में शिवराज मामा का बुलडोजर, करोड़ों की सरकारी भूमि अतिक्रमण से हुई मुक्त

शिवराज सरकार भूमाफिया के खिलाफ सख्त है. प्रदेश में अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. मंदसौर में जिला प्रशासन ने दो तहसीलों में करोडों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर दोषियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की. वहीं उमरिया में प्रशासन ने जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. (CM Shivraj Bulldozer Running in MP) (Encroachment removed in Mandsaur Umaria)

Encroachment removed in Mandsaur Umaria
Encroachment removed in Mandsaur Umaria
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 8:10 AM IST

मंदसौर। माफिया अभियान के मद्देनजर मंदसौर जिला प्रशासन की दो तहसीलों में बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने की एक साथ हुई कार्रवाई में प्रशासन में दलोदा तहसील के बानी खेड़ी मगरा और गरोठ तहसील के ग्राम बरडिया अमरा में ताबड़तोड़ तरीके से अतिक्रमण हटाया. दोनों ही तहसीलों में प्रशासन ने एक-एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर दोषी लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है. (Illegal Construction Demolished in Mandsaur)

मंदसौर में सरकारी भूमि अतिक्रमण से हुई मुक्त

सरकारी भूमि पर प्लाट और दुकानों का निर्माण: दलोदा में दरबार सिंह ने सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर आवासीय प्लाट और दुकानों का निर्माण कर लिया था. शिकायत के बाद इस मामले की राजस्व न्यायालय में सुनवाई हुई. जिसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर करीब 3000 स्क्वायर फीट जमीन का पक्का अतिक्रमण तोड़ दिया. प्रशासन ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर भूमिहीन 40 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे भी जारी कर दिए हैं. करीब 3 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मैदान में डटा रहा.

Jabalpur Mafia के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने शासकीय जमीन पर किया था अवैध कब्जा सवा दो करोड़ की थी जमीन

30 हजार वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण से मुक्त: उधर गरोठ में भी 8 लाइन सड़क के निर्माणाधीन एरिया में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार नारायण नांदेड और राजस्व की टीम ने हटाया. करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया. यहां रण सिंह नामक व्यक्ति ने मांगलिक भवन और उसके इर्द-गिर्द पड़ी भूमि पर पक्का अतिक्रमण कर लिया था. इन दोनों मामलों में प्रशासन ने रण सिंह राजपूत और दरबार सिंह राठौड़ के नाम के नोटिस जारी करते हुए दोनों पर भारी अर्थदंड के जुर्माने की भी कार्रवाई की है.

उमरिया में हटाया गया अतिक्रमण

उमरिया में भी हटाया अतिक्रमण: उमरिया जिले में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त हो गया है. इसी के चलते चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखडार में जिला प्रशासन ने लाखों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई. (Illegal Construction Demolished in Umaria)

(CM Shivraj Bulldozer Running in MP) (Encroachment removed in Mandsaur Umaria)

मंदसौर। माफिया अभियान के मद्देनजर मंदसौर जिला प्रशासन की दो तहसीलों में बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. अतिक्रमण हटाने की एक साथ हुई कार्रवाई में प्रशासन में दलोदा तहसील के बानी खेड़ी मगरा और गरोठ तहसील के ग्राम बरडिया अमरा में ताबड़तोड़ तरीके से अतिक्रमण हटाया. दोनों ही तहसीलों में प्रशासन ने एक-एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर दोषी लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की है. (Illegal Construction Demolished in Mandsaur)

मंदसौर में सरकारी भूमि अतिक्रमण से हुई मुक्त

सरकारी भूमि पर प्लाट और दुकानों का निर्माण: दलोदा में दरबार सिंह ने सरकारी भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर आवासीय प्लाट और दुकानों का निर्माण कर लिया था. शिकायत के बाद इस मामले की राजस्व न्यायालय में सुनवाई हुई. जिसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर करीब 3000 स्क्वायर फीट जमीन का पक्का अतिक्रमण तोड़ दिया. प्रशासन ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर भूमिहीन 40 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे भी जारी कर दिए हैं. करीब 3 घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मैदान में डटा रहा.

Jabalpur Mafia के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने शासकीय जमीन पर किया था अवैध कब्जा सवा दो करोड़ की थी जमीन

30 हजार वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण से मुक्त: उधर गरोठ में भी 8 लाइन सड़क के निर्माणाधीन एरिया में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को तहसीलदार नारायण नांदेड और राजस्व की टीम ने हटाया. करीब एक करोड़ रुपए कीमत की 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया. यहां रण सिंह नामक व्यक्ति ने मांगलिक भवन और उसके इर्द-गिर्द पड़ी भूमि पर पक्का अतिक्रमण कर लिया था. इन दोनों मामलों में प्रशासन ने रण सिंह राजपूत और दरबार सिंह राठौड़ के नाम के नोटिस जारी करते हुए दोनों पर भारी अर्थदंड के जुर्माने की भी कार्रवाई की है.

उमरिया में हटाया गया अतिक्रमण

उमरिया में भी हटाया अतिक्रमण: उमरिया जिले में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त हो गया है. इसी के चलते चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखडार में जिला प्रशासन ने लाखों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया. यह कार्रवाई जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई. (Illegal Construction Demolished in Umaria)

(CM Shivraj Bulldozer Running in MP) (Encroachment removed in Mandsaur Umaria)

Last Updated : Sep 24, 2022, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.