ETV Bharat / city

Humsafar Express Train: पार्सल बोगी में मिला संदिग्ध युवक, RPF ने बोगी काटकर निकाला बाहर - बैतूल सोफे के अंदर छिपा था संदिग्ध युवक

हमसफर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में संदिग्ध युवक के मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, युवक ट्रेन में लगभग 20 घण्टे तक सोफे के अंदर छिपा था. जानकारी के बाद आरपीएफ ने गैस कटर से डिब्बा को काटकर युवक को बाहर निकाल लिया है. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि, युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसका नाम विश्वजीत हलदर बताया जा रहा है. सिर में चोट लगने के कारण उसका इलाज जारी है. (Betul amla railway station) (suspicious youth found In humsafar express) (suspicious youth found in humsafar express Train parcel bogie)

Humsafar Express Train
हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:35 PM IST

बैतूल। आमला-पटना से बेंगलुरु जा रही हमसफर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में एक संदिग्ध युवक के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोककर बोगी को काटकर युवक को बाहर निकाला. संदिग्ध युवक पार्सल बोगी में रखे एक सोफे के अंदर छिपा था. उसका मकसद क्या था, अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरपीएफ (RPF) ने उसे हिरासत में ले लिया है. संदिग्ध के सिर में चोट लगने के कारण अभी उससे पूछताछ नहीं की गई है.(Betul amla railway station) (suspicious youth found In humsafar express) (suspicious youth found in humsafar express Train parcel bogie)

पार्सल बोगी में मिला संदिग्ध युवक

गैस कटर काटी बोगी: आमला रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हमसफर एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरु जा रही थी. जगह-जगह ट्रेन के रुकने से यात्री नागपुर के पहले से परेशान हो रहे थे. कुछ यात्रियों ने गार्ड और चालक को इस संबंध में जानकारी दी कि, पार्सल बोगी के अंदर कोई युवक दिखाई दे रहा है. इसके बाद आमला स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. बोगी के अंदर आरपीएफ (RPF) ने झांककर देखा तो एक संदिग्ध सोफे के नीचे बैठा दिखाई दिया. आमला में ट्रेन को रोकने के बाद गैस कटर से बोगी को काटकर युवक को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है.

Humsafar Express Train
पार्सल बोगी में मिला संदिग्ध युवक

MP में बना रेलवे का पहला फायर बिग्रेड :170 साल के इतिहास में पहली बार बनी सेल्फ प्रोपेल्ड दुर्घटना राहत गाड़ी, सेंट्रल सेप्टी डिपार्टमेंट की रिसर्च

20 घंटे तक ट्रेन में छिपा था संदिग्ध: आमला रेलवे स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र पालीवाल ने बताया कि, संदिग्ध के ट्रेन की पार्सल बोगी में छिपे होने की सूचना के बाद ट्रेन को आमला में रोका गया था. आरपीएफ और सीएनडब्ल्यू के इंजीनियर बंसत सूर्यवंशी और कर्मचारियों ने बोगी काटकर संदिग्ध को बाहर निकाला. वह करीब 20 घंटे से लगेज बोगी के अंदर छिपा था. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि, युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसका नाम विश्वजीत हलदर बताया जा रहा है. सिर में चोट लगने के कारण उसका इलाज जारी है. आरपीएफ इसके बाद उससे बोगी में छिपने का मकसद पूछेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.(Betul amla railway station) (suspicious youth found In humsafar express) (suspicious youth found in humsafar express Train parcel bogie)

बैतूल। आमला-पटना से बेंगलुरु जा रही हमसफर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में एक संदिग्ध युवक के मिलने के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और आमला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोककर बोगी को काटकर युवक को बाहर निकाला. संदिग्ध युवक पार्सल बोगी में रखे एक सोफे के अंदर छिपा था. उसका मकसद क्या था, अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आरपीएफ (RPF) ने उसे हिरासत में ले लिया है. संदिग्ध के सिर में चोट लगने के कारण अभी उससे पूछताछ नहीं की गई है.(Betul amla railway station) (suspicious youth found In humsafar express) (suspicious youth found in humsafar express Train parcel bogie)

पार्सल बोगी में मिला संदिग्ध युवक

गैस कटर काटी बोगी: आमला रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हमसफर एक्सप्रेस पटना से बेंगलुरु जा रही थी. जगह-जगह ट्रेन के रुकने से यात्री नागपुर के पहले से परेशान हो रहे थे. कुछ यात्रियों ने गार्ड और चालक को इस संबंध में जानकारी दी कि, पार्सल बोगी के अंदर कोई युवक दिखाई दे रहा है. इसके बाद आमला स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. बोगी के अंदर आरपीएफ (RPF) ने झांककर देखा तो एक संदिग्ध सोफे के नीचे बैठा दिखाई दिया. आमला में ट्रेन को रोकने के बाद गैस कटर से बोगी को काटकर युवक को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है.

Humsafar Express Train
पार्सल बोगी में मिला संदिग्ध युवक

MP में बना रेलवे का पहला फायर बिग्रेड :170 साल के इतिहास में पहली बार बनी सेल्फ प्रोपेल्ड दुर्घटना राहत गाड़ी, सेंट्रल सेप्टी डिपार्टमेंट की रिसर्च

20 घंटे तक ट्रेन में छिपा था संदिग्ध: आमला रेलवे स्टेशन प्रबंधक वीरेन्द्र पालीवाल ने बताया कि, संदिग्ध के ट्रेन की पार्सल बोगी में छिपे होने की सूचना के बाद ट्रेन को आमला में रोका गया था. आरपीएफ और सीएनडब्ल्यू के इंजीनियर बंसत सूर्यवंशी और कर्मचारियों ने बोगी काटकर संदिग्ध को बाहर निकाला. वह करीब 20 घंटे से लगेज बोगी के अंदर छिपा था. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि, युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसका नाम विश्वजीत हलदर बताया जा रहा है. सिर में चोट लगने के कारण उसका इलाज जारी है. आरपीएफ इसके बाद उससे बोगी में छिपने का मकसद पूछेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.(Betul amla railway station) (suspicious youth found In humsafar express) (suspicious youth found in humsafar express Train parcel bogie)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.