ETV Bharat / city

टारगेट के लिए 'टारगेट': टैक्स जमा न करने वाले वाहनों पर परिवहन अमले की कार्रवाई - Flying Squad

वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में मात्र 15 दिनों का समय बाकी है और ऐसे में विभिन्न विभागों ने अपने राजस्व वसूली की गति को तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में परिवहन विभाग द्वारा भी स्थानीय स्तर व संभागीय स्तर पर उड़नदस्ते बनाकर वाहनों की जांचकर बकाया राशि जमा कराई जा रही है.

टारगेट के लिए 'टारगेट'
टारगेट के लिए 'टारगेट'
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 5:15 PM IST

कटनी। कटनी जिले की सीमा से लगे छपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले तीन दिनों से परिवहन विभाग के संभागीय उड़नदस्तों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. सहायक आयुक्त सहित पांच सदस्यीय अमला पिछले तीन दिनों से सैकड़ों वाहनों की जांच कर चुका है. उसमें से टैक्स जमा न करने वाले लगभग एक दर्जन वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया और जुर्माना अदा न करने वाले वाहनों को खड़ा करा लिया गया है.

गोवंश का परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा ट्रक, ड्राइवर मौके से फरार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिनों से वाहनों की जांच की जा रही है

सहायक आयुक्त जे एस ठाकुर ने बताया है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व संभाग स्तर पर उड़नदस्ता जगह-जगह कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही जिले का परिवहन अमला स्थानीय स्तर पर भी पर वसूली अभियान में जुटा हुआ है.

दूसरी ओर छपरा के पास जांच कर रहे परिवहन विभाग के अमले पर ट्रक वाहन चालकों ने मनमाने तरीके से राशि वसूलने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि टैक्स के नाम पर उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. जबकि सहायक आयुक्त का कहना था कि जिन वाहनों के टैक्स बाकी हैं, उन्हीं पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

कटनी। कटनी जिले की सीमा से लगे छपरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले तीन दिनों से परिवहन विभाग के संभागीय उड़नदस्तों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. सहायक आयुक्त सहित पांच सदस्यीय अमला पिछले तीन दिनों से सैकड़ों वाहनों की जांच कर चुका है. उसमें से टैक्स जमा न करने वाले लगभग एक दर्जन वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया और जुर्माना अदा न करने वाले वाहनों को खड़ा करा लिया गया है.

गोवंश का परिवहन करते पुलिस ने पकड़ा ट्रक, ड्राइवर मौके से फरार

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिनों से वाहनों की जांच की जा रही है

सहायक आयुक्त जे एस ठाकुर ने बताया है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व संभाग स्तर पर उड़नदस्ता जगह-जगह कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही जिले का परिवहन अमला स्थानीय स्तर पर भी पर वसूली अभियान में जुटा हुआ है.

दूसरी ओर छपरा के पास जांच कर रहे परिवहन विभाग के अमले पर ट्रक वाहन चालकों ने मनमाने तरीके से राशि वसूलने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि टैक्स के नाम पर उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है. जबकि सहायक आयुक्त का कहना था कि जिन वाहनों के टैक्स बाकी हैं, उन्हीं पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.