ETV Bharat / city

Mp Mayor Election: बीजेपी के पूर्व पार्षदों ने छोड़ा BJP का साथ, निर्दलीय लड़ेंगे महापौर का चुनाव, किया नामांकन - Katni BJP Former councilors left party

बीजेपी में महापौर टिकट फाइनल होने के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला ऐसे कार्यकर्ता पार्टी से नाराज हो गए हैं. कटनी भाजपा में भी जिन कार्यकर्ताओं का नाम महापौर के लिए चल रहा था उन्हें टिकट नहीं मिलने से उनकी नाराजगी बाहर आ गई. पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पूर्व भाजपा पार्षद अब निर्दलीय नामांकन दाखिल कर महापौर का चुनाव लड़ रहे हैं. (Mp Mayor Election)

Mp Mayor Election
नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:54 PM IST

कटनी। नगरीय निकाय चुनाव (Mp Mayor Election) में राजनीतिक पार्टी में लंबे समय से काम करने वाले कार्यकर्ता अब अपनी पार्टी से नाराज नजर आ रहे है. नाराजगी का कारण उन पर पार्टी द्वारी भरोसा ना जताना बताया जा रहा है,जबकि, वे पार्टी में कई सालों से सदस्य हैं. बीजेपी से पार्षद रही प्रीति सुरी कटनी से महापौर की टिकट मांग रही थी. इनके साथ ही केशराम विश्वकर्मा भी दोबारा महापौर का टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

कटनी बीजेपी के पूर्व पार्षदों ने छोड़ा पार्टी का साथ
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में: कटनी के वार्ड क्रमांक-38 (डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड) से बीजेपी (BJP) के पार्षद रहे केशराम विश्वकर्मा दोबारा पार्षद की टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी बात रखी. बात नहीं सुने जाने के कारण सैकड़ों सदस्यों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

Mp Mayor Election: रीवा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने भरा नामांकन, बोले कहूंगा नही कर के दिखाऊंगा शहर का विकास

बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी चुनौती: इधर कटनी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड से दो बार बीजेपी की पार्षद रहीं प्रीति सुरी ने महापौर की टिकट मांग रही थीं. दावेदारी में भी इनका नाम टॉप था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर प्रीति सुरी ने निर्दलीय महापौर का नामांकन भर दिया. अब इन दोनों के मैदान में आ जाने से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी की चुनौती बढ़ गई है. प्रीति सुरी का कहना है कि वो अपना नामांकन वापस नही लेंगी. इनका उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र का विकास करने के साथ खस्ताहाल स्कूलों को बेहतर बनाना है.

कटनी। नगरीय निकाय चुनाव (Mp Mayor Election) में राजनीतिक पार्टी में लंबे समय से काम करने वाले कार्यकर्ता अब अपनी पार्टी से नाराज नजर आ रहे है. नाराजगी का कारण उन पर पार्टी द्वारी भरोसा ना जताना बताया जा रहा है,जबकि, वे पार्टी में कई सालों से सदस्य हैं. बीजेपी से पार्षद रही प्रीति सुरी कटनी से महापौर की टिकट मांग रही थी. इनके साथ ही केशराम विश्वकर्मा भी दोबारा महापौर का टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर दोनों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

कटनी बीजेपी के पूर्व पार्षदों ने छोड़ा पार्टी का साथ
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में: कटनी के वार्ड क्रमांक-38 (डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड) से बीजेपी (BJP) के पार्षद रहे केशराम विश्वकर्मा दोबारा पार्षद की टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी बात रखी. बात नहीं सुने जाने के कारण सैकड़ों सदस्यों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

Mp Mayor Election: रीवा से बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने भरा नामांकन, बोले कहूंगा नही कर के दिखाऊंगा शहर का विकास

बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी चुनौती: इधर कटनी के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड से दो बार बीजेपी की पार्षद रहीं प्रीति सुरी ने महापौर की टिकट मांग रही थीं. दावेदारी में भी इनका नाम टॉप था, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर प्रीति सुरी ने निर्दलीय महापौर का नामांकन भर दिया. अब इन दोनों के मैदान में आ जाने से बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी की चुनौती बढ़ गई है. प्रीति सुरी का कहना है कि वो अपना नामांकन वापस नही लेंगी. इनका उद्देश्य नगर निगम क्षेत्र का विकास करने के साथ खस्ताहाल स्कूलों को बेहतर बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.