मुरैना। घर से चुनाव ड्यूटी करने निकले कृषि वैज्ञानिक अचानक लापता हो गए. कृषि वैज्ञानिक के लापता होने से जिले में हड़कंप है. परिजनों ने गायब होने की सूचना सिविल लाइन थाने में दी है. (Morena election officer missing) पुलिस ने शिकायत मिलने पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी है. डॉ संदीप सिंह की ड्यूटी नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई थी.
बनाया गया था सेक्टर मजिस्ट्रेट: नगरीय निकाय चुनाव (Morena urban body election) के दूसरे चरण की मुरैना में 13 जुलाई यानी आज वोटिंग हो रही है. इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. मुरैना के कृषि अनुसंधान केंद्र में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई गई थी. वार्ड 35 का सेक्टर मजिस्ट्रेट उन्हें बनाया गया था. चुनाव में ड्यूटी करने के लिए ही संदीप सिंह सोमवार की शाम को अपने घर से निकले थे, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटे.
अपहरण की आशंका: डॉ. संदीप सिंह के परिवार में पत्नी के साथ उनकी दो बेटियां हैं. डॉ संदीप घर से हंसी खुशी माहौल में चुनाव ड्यूटी पर निकले, घर से जाने के बाद उनका मोबाईल फोन बंद हो गया. परिजनों ने उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया लेकिन फोन लगातार बंद ही आया. परिजनों ने संदीप के अपहरण की आशंका जाहिर की है.