कटनी। कोरोना संकट की घड़ी में माइग्रेंट्स मजदूर और अन्य व्यक्तियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों के अनुरोध पर विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इनमें से कुछ ट्रेनों को मंगलवार को कटना में रोका गया. जहां ट्रेन में सवार यात्रियों को भोजन पानी की व्यवस्था की गई. कुछ देर के स्टॉपेज के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.
रेल प्रशासन ने इस दौरान खाना पानी सहित जरूरी चीजों का पहले से इंतजाम कर रखा था. ट्रेन की सभी बोगियों में यात्रियों के लिए खाना और पानी की बोतल दिए गए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. हालांकि इस दौरान ट्रेन में सवार कई यात्री व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत करते भी नजर आए.
बेंगलुरु से बिहार के लिए रवाना हुई थी ट्रेन
रविवार की दोपहर बेंगलुरु से बिहार के दानापुर के लिए रवाना हुई 22 बोगी की श्रमिक एक्सप्रेस सोमवार की शाम कटनी पहुंची थी. इस मौके पर रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों सहित आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहले से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद रहे. रेल प्रशासन और IRCTC की ओर से यात्रियों के भोजन का इंतजाम किया गया. हालांकि ट्रेन स्टॉपेज के दौरान किसी भी यात्रियों को प्लेटफॉर्म में उतरने नहीं दिया गया.