Katni Crime News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली लाठियां, तमाशबीन बनी खड़ी रही पुलिस, वीडियो वायरल - katni sticks on two sides
कटनी के तेहारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (Katni Sticks On Two Sides)
कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तेहारी गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिससे एक पक्ष के तकरीबन 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. (Katni Sticks On Two Sides) घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस पर पक्षपात का आरोप: स्लीमनाबाद थाना के तेहारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस के सामने हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मारपीट के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी नजर आ रही है. एक पक्ष पूरी तरह से हावी है जिसे लेकर दूसरे पक्ष नेा पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इपूरी घटना पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिस आराम से बैठकर इस घटना को देख रही थी. हालांकि जब लोगों ने इसका विरोध शुरू किया तो पुलिस मामला को शांत कराने लगी. इस मारपीट में 3 लोगों के जख्मी होने की सूचना है.घटना का वीडियो बना कर वहां पर खड़े लोगों ने वायरल कर दिया है.
खूनी संघर्ष का LIVE वीडियो, मामूली से विवाद में एक दूसरे पर भांजी लाठियां, देखें VIDEO
रोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मामले को लेकर स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे का कहना है कि, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को समझाकर जमीन संबंधित दस्तावेज मंगाए गए हैं. इन सभी दस्तावेजों की तहसीलदार के माध्यम से कराई जाएगी. मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.