कटनी। 16 जून को रहस्यमय तरीके से लापता हुए सीमेंट कारोबारी नरेंद्र परोहा का शव गुरुवार को आधारकाप के घटखिरवा हार में पाया गया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने व्यापारी को उधार लिए रुपए वापस देने के बहाने बुलाकर हत्या की और उसके बाद लाश को खेत में दफना दिया था. फिलहाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और अब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल निषाद ने नरेंद्र परोहा से रुपए उधार लिए थे, उधार के रूपए वापस देने के लिए गोपाल ने नरेंद्र परोहा को पुरैनी के पास बुलाया और फिर उनके साथ अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. नरेन्द्र से उसके रुपए भी छीन लिए और पत्थर पटककर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी लाश को खेत में दफन कर दिया.
16 जून को उदय परोहा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चाका निवासी उसके चाचा नरेंद्र परोहा रेत, सीमेंट का कारोबार करते हैं, 16 जून की शाम करीब 5 बजे घर से निकले थे, रात लगभग 9 बजे तक वापस नही लौटे. मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल बंद होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की थी. मामले की जांच में पता चला कि नरेंद्र परोहा को अंतिम बार पुरैनी में देखा गया है. संदेह के आधार पर पुलिस ने मोनू निषाद और गोपाल निषाद से पूछताछ की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.