ETV Bharat / city

विद्युत विभाग का नया प्रयोग, अब सिर्फ रिमोट की बटन दबाने से कट जाएगी बिजली, रिमोट डिस्कनेक्शन वाले स्मार्ट मीटर लगेंगे - मध्य प्रदेश न्यूज हिन्दी

कटनी (Katni) में प्रथम फेज में 1200 उपभोक्ताओं के यहां रिमोट डिस्कनेक्शन (Remote Disconnection) वाले स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए जाएंगे.

विद्युत विभाग का नया प्रयोग
विद्युत विभाग का नया प्रयोग
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:20 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 10:12 PM IST

कटनी(Katni)। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh East Zone Electricity Distribution Company) ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. जिसके तहत विभाग कटनी में प्रथम फेज में 1200 उपभोक्ताओं के यहां रिमोट डिस्कनेक्शन (Remote Disconnection) वाले स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए जाएंगे. यह मीटर 10 किलोवॉट खपत वाले उपभोक्ताओं के यहां पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगने वाले हैं. इसके लिए आवश्यक तैयारी और ट्रेनिंग हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के इसी हफ्ते से मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सबसे पहले निजी उपभोक्तओं के यहां ये मीटर लगेंगे. पंजाब की ए-1 कंपनी द्वारा मीटर लगाने का काम लिया गया है. इनका कंट्रोल रूम जबलपुर में रहेगा. जबलपुर से ही इसकी मॉनिटरिंग होगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और मनमानी पर एक क्लिक के माध्यम से उपभोक्ता का कनेक्शन कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे काट दिया जाएगा.

स्मार्ट मीटर में होंगी ये खासियत

इस स्मार्ट मीटर में पुराने मीटरों की अपेक्षा कई खासियतें होंगी. सबसे पहले तो इसमें यह सुविधा है कि उपभोक्ता यदि बिल जमा नहीं कर रहा है तो उसके घर जाकर कनेक्शन कटाने की जरूरत नहीं होगी. सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्शन रिमोट के माध्यम से काट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 100 प्रतिशत छेड़खानी रुकेगी. मीटर से किसी भी प्रकार की छेड़खानी दो सेकेंड के अंदर कंट्रोल रूम को मैसेज देगी. इसके अलावा हर मिनट में इसकी सीधी मॉनिटरिंग होगी. खपत-डिमांड, लोड की जानकारी भी कंट्रोल रूम तक पहुंच सकेगी. घर जाकर रीडिंग करने की झंझट भी खत्म हो जाएगी. कंट्रोल रूम में ऑनलाइन मैसेज से रीडिंग पहुंचेगी.

विद्युत विभाग का नया प्रयोग

इस योजना से मिलेंगे यह लाभ

इस योजना के तहत नोडल अधिकारी को मीटर लगवाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सवा दो लाख विद्युत उपभोक्ता है. हर माह लगभग 19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. इस योजना से राजस्व बढ़ने की भी संभावना. 1200 मीटर लगाने के बाद रिजल्ट बेहतर होने पर पूरे जिले में इस योजना पर काम होगा. कटनी जिले में हर दिन बिजली चोरी के प्रकरण सामने आते हैं. इसे रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है. कर्मचारियों की कमी भी समस्या बनी है. स्मार्ट मीटर लगने से मशीनरी को बढ़ावा तो मिलेगा, लेकिन इससे लोगों के हाथों से काम भी छिनेगा. मीटर रीडर सहित रिकवरी करने वाले आदि की जरूरत नहीं रहेगी.

नवरात्रि स्पेशल: होटलों में भक्तों से लिए व्रत थाली, साफ-सफाई का रखा जाता है विशेष ख्याल

स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट लांच किया गया है. जिसमें पंजाब की एक कंपनी मीटर लगाएगी. प्रथम फेज में जिले में 1200 मीटर लगेंगे. 10 किलोवॉट के कनेक्शन में लगेंगे. इससे फायदा यह रहेगा कि डिस्कनेक्शन कंट्रोल रूम से होगा, हर 15 मिनट की निगरानी होगी. मीटर से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी.

कटनी(Katni)। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh East Zone Electricity Distribution Company) ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. जिसके तहत विभाग कटनी में प्रथम फेज में 1200 उपभोक्ताओं के यहां रिमोट डिस्कनेक्शन (Remote Disconnection) वाले स्मार्ट मीटर (Smart Meter) लगाए जाएंगे. यह मीटर 10 किलोवॉट खपत वाले उपभोक्ताओं के यहां पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगने वाले हैं. इसके लिए आवश्यक तैयारी और ट्रेनिंग हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के इसी हफ्ते से मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सबसे पहले निजी उपभोक्तओं के यहां ये मीटर लगेंगे. पंजाब की ए-1 कंपनी द्वारा मीटर लगाने का काम लिया गया है. इनका कंट्रोल रूम जबलपुर में रहेगा. जबलपुर से ही इसकी मॉनिटरिंग होगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और मनमानी पर एक क्लिक के माध्यम से उपभोक्ता का कनेक्शन कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे काट दिया जाएगा.

स्मार्ट मीटर में होंगी ये खासियत

इस स्मार्ट मीटर में पुराने मीटरों की अपेक्षा कई खासियतें होंगी. सबसे पहले तो इसमें यह सुविधा है कि उपभोक्ता यदि बिल जमा नहीं कर रहा है तो उसके घर जाकर कनेक्शन कटाने की जरूरत नहीं होगी. सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्शन रिमोट के माध्यम से काट दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 100 प्रतिशत छेड़खानी रुकेगी. मीटर से किसी भी प्रकार की छेड़खानी दो सेकेंड के अंदर कंट्रोल रूम को मैसेज देगी. इसके अलावा हर मिनट में इसकी सीधी मॉनिटरिंग होगी. खपत-डिमांड, लोड की जानकारी भी कंट्रोल रूम तक पहुंच सकेगी. घर जाकर रीडिंग करने की झंझट भी खत्म हो जाएगी. कंट्रोल रूम में ऑनलाइन मैसेज से रीडिंग पहुंचेगी.

विद्युत विभाग का नया प्रयोग

इस योजना से मिलेंगे यह लाभ

इस योजना के तहत नोडल अधिकारी को मीटर लगवाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है. जिले में सवा दो लाख विद्युत उपभोक्ता है. हर माह लगभग 19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. इस योजना से राजस्व बढ़ने की भी संभावना. 1200 मीटर लगाने के बाद रिजल्ट बेहतर होने पर पूरे जिले में इस योजना पर काम होगा. कटनी जिले में हर दिन बिजली चोरी के प्रकरण सामने आते हैं. इसे रोकने के लिए यह कवायद की जा रही है. कर्मचारियों की कमी भी समस्या बनी है. स्मार्ट मीटर लगने से मशीनरी को बढ़ावा तो मिलेगा, लेकिन इससे लोगों के हाथों से काम भी छिनेगा. मीटर रीडर सहित रिकवरी करने वाले आदि की जरूरत नहीं रहेगी.

नवरात्रि स्पेशल: होटलों में भक्तों से लिए व्रत थाली, साफ-सफाई का रखा जाता है विशेष ख्याल

स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट लांच किया गया है. जिसमें पंजाब की एक कंपनी मीटर लगाएगी. प्रथम फेज में जिले में 1200 मीटर लगेंगे. 10 किलोवॉट के कनेक्शन में लगेंगे. इससे फायदा यह रहेगा कि डिस्कनेक्शन कंट्रोल रूम से होगा, हर 15 मिनट की निगरानी होगी. मीटर से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.