कटनी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी ऋषि कुमार बड़गैया पर पत्नी आरती बड़गैया की हत्या करने आरोप लगाते हुए मृतिका के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर मारपीट की, जिसका एक लाइव वीडियो सामने आया है. परिजन पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे. मौके पर मौजूद बरही पुलिस तुरंत ही रिटायर्ड फौजी ऋषि को अरेस्ट कर थाने ले गई. (katni womans family beating retired soldier)
Shivpuri Aadiwasi Person Death:पेड़ से लटका मिला अधेड़ आदिवासी का शव, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम
बेटी ने खोला मां की मौत का राजः मृतिका की बेटी आरती बताया की उसकी मां और उसके पिता ऋषि बड़गैया के बीच बुधवार रात जमकर वाद विवाद हुआ था. इसके बाद सुबह उसने देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे में लटकी हुई थीं. उसके पापा ऋषि बड़गैया ने फांसी के फंदे से उतारकर मां को बरही स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और वहीं से सूचना पुलिस को दी. मृतिका के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि आरती के पति ऋषि बड़गैया जो रिटायर्ड फौजी वे हमेशा मृतका आरती के साथ मार पीट करते थे. कल रात ऋषि कुमार ने आरती के साथ मारपीट करने के बाद खुद ही उसे फांसी के फंदे में लटका दिया. उन्होंने रिटायर फौजी को ही हत्या का आरोपी बताया है. वहीं मृतिका आरती की 14 साल की बेटी भी यही बता रही है कि कल रात उनके पिता और मां के बीच जमकर विवाद हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया की अभी पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. (katni police engaged in investigation) (katni retired soldier accused of killing wife)