ETV Bharat / city

katni crime news रिटायर्ड फौजी पर पत्नी की हत्या का आरोप, महिला के परिजनों ने की पिटायी, पुलिस जांच में जुटी - कटनी फंदे पर झूलता मिला महिला का शव

पति-पत्नी में मारपीट होने की शिकायतें अक्सर मिलती रहती हैं. यही मारपीट और विवाद आगे चलकर आत्महत्या या फिर हत्या में भी तब्दील हो जाती है. इसी तरह का एक मामला मध्यप्रदेश के कटनी से प्रकाश में आया है. जिसमें रिटायर्ड फौजी की उसकी पत्नी के परिवार वालों ने जमकर पिटायी की. उनका आरोप था फौजी की पत्नी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि खुद फौजी ने ही अपनी पत्नी हत्या करके शव को फांसी के फंदे लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. बहरहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. (katni crime news retired soldier accused of murder) (katni retired soldier accused of killing wife)

katni retired soldier accused of killing wife
कटनी महिला के परिजनों की रिटायर्ड फौजी की पिटायी
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:05 PM IST

कटनी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी ऋषि कुमार बड़गैया पर पत्नी आरती बड़गैया की हत्या करने आरोप लगाते हुए मृतिका के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर मारपीट की, जिसका एक लाइव वीडियो सामने आया है. परिजन पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे. मौके पर मौजूद बरही पुलिस तुरंत ही रिटायर्ड फौजी ऋषि को अरेस्ट कर थाने ले गई. (katni womans family beating retired soldier)

कटनी रिटायर्ड फौजी पर पत्नी की हत्या का आरोप महिला के परिजनों ने की पिटायी

Shivpuri Aadiwasi Person Death:पेड़ से लटका मिला अधेड़ आदिवासी का शव, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

बेटी ने खोला मां की मौत का राजः मृतिका की बेटी आरती बताया की उसकी मां और उसके पिता ऋषि बड़गैया के बीच बुधवार रात जमकर वाद विवाद हुआ था. इसके बाद सुबह उसने देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे में लटकी हुई थीं. उसके पापा ऋषि बड़गैया ने फांसी के फंदे से उतारकर मां को बरही स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और वहीं से सूचना पुलिस को दी. मृतिका के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि आरती के पति ऋषि बड़गैया जो रिटायर्ड फौजी वे हमेशा मृतका आरती के साथ मार पीट करते थे. कल रात ऋषि कुमार ने आरती के साथ मारपीट करने के बाद खुद ही उसे फांसी के फंदे में लटका दिया. उन्होंने रिटायर फौजी को ही हत्या का आरोपी बताया है. वहीं मृतिका आरती की 14 साल की बेटी भी यही बता रही है कि कल रात उनके पिता और मां के बीच जमकर विवाद हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया की अभी पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. (katni police engaged in investigation) (katni retired soldier accused of killing wife)

कटनी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी ऋषि कुमार बड़गैया पर पत्नी आरती बड़गैया की हत्या करने आरोप लगाते हुए मृतिका के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर मारपीट की, जिसका एक लाइव वीडियो सामने आया है. परिजन पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे थे. मौके पर मौजूद बरही पुलिस तुरंत ही रिटायर्ड फौजी ऋषि को अरेस्ट कर थाने ले गई. (katni womans family beating retired soldier)

कटनी रिटायर्ड फौजी पर पत्नी की हत्या का आरोप महिला के परिजनों ने की पिटायी

Shivpuri Aadiwasi Person Death:पेड़ से लटका मिला अधेड़ आदिवासी का शव, गुस्साए लोगों ने किया हाईवे जाम

बेटी ने खोला मां की मौत का राजः मृतिका की बेटी आरती बताया की उसकी मां और उसके पिता ऋषि बड़गैया के बीच बुधवार रात जमकर वाद विवाद हुआ था. इसके बाद सुबह उसने देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे में लटकी हुई थीं. उसके पापा ऋषि बड़गैया ने फांसी के फंदे से उतारकर मां को बरही स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए और वहीं से सूचना पुलिस को दी. मृतिका के परिजनों ने यह आरोप लगाया कि आरती के पति ऋषि बड़गैया जो रिटायर्ड फौजी वे हमेशा मृतका आरती के साथ मार पीट करते थे. कल रात ऋषि कुमार ने आरती के साथ मारपीट करने के बाद खुद ही उसे फांसी के फंदे में लटका दिया. उन्होंने रिटायर फौजी को ही हत्या का आरोपी बताया है. वहीं मृतिका आरती की 14 साल की बेटी भी यही बता रही है कि कल रात उनके पिता और मां के बीच जमकर विवाद हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया ने बताया की अभी पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी. (katni police engaged in investigation) (katni retired soldier accused of killing wife)

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.