कटनी। शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वही अब संक्रमण उपनगरीय क्षेत्र में भी बढ़ता जा रहा है और पॉश कॉलोनियों में खतरा मंडराने लगा है. कटनी के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट में शनिवार को 4 नए मामले सामने आए हैं. जबकि शुक्रवार की शाम जबलपुर से मिली रिपोर्ट में 12 नए मामले सामने आए थे.
बीते लगभग एक माह तक कटनी में संक्रमितों की संख्या बेहद कम थी, कुछ दिन तो ऐसे भी रहे जब कटनी में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिले. बीते दो दिनों में कोरोना ने फिर से कटनी को घेरना शुरू कर दिया है. जानकारों का कहना है कि निरंतर लापरवाही से मुक्त स्थिति बनी है, अगर अभी भी हम सब नहीं चेते तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाएगी.
सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बताया कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1900 के क़रीब पहुंच रहा है. इसके अलावा इस महामारी को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1800 को पार कर गई है. जबकि 16 कोरोना संक्रमण से मौतें भी हो चुकी हैं.