ETV Bharat / city

गुंडा टैक्स से पीड़ित किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी - कुठला थाना क्षेत्र कटनी

कुठला थाना क्षेत्र में एक कृषक ने लाखों रुपये गुंडा टैक्स की मांग होने पर शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर उसने सीएम हाउस के सामने आत्महाद करने की चेतावनी दी है.

Farmer suffering from punk tax warns of self-immolation in Katni
पीड़ित किसान
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 6:34 PM IST

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र में गुंडा टैक्स से पीड़ित किसान ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. किसान से लाखों रुपये गुंडा टैक्स की मांग की जा रही है, जिसकी शिकायत उसने की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले मे कार्रवाई नहीं होने पर किसान और परिवार समेत सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

पीड़ित किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी

कृषक का आरोप है कि उसके द्वारा खरीदी गई जमीन पर क्षेत्र के दबंग पिता-पुत्र द्वारा कब्जा किया जा रहा है और कई बार शिकायत करने के बाद भी उन पर ना तो कार्रवाई नहीं हो रही है. जब वह जमीन देखने जाते हैं, दबंग लोग उसे भी धमका देते हैं.

शिवाजी नगर निवासी चेतू पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे श्रीकांत व अन्य बेटे के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड सुजीत दिवेदी से जमीन खरीदी थी. जिसकी रजिस्ट्री उनके पास है. उनका कहना है कि रकवा के 200 वर्ग फुट में माखन निशान व उनके पिता सतनारायण निशान ने कब्जा कर लिया है.

कृषक ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को पुलिस महानिदेशक को मामले की शिकायत की गई थी और इससे पहले वह स्थानीय स्तर पर भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शिकायत कर चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर उसकी जमीन उसे वापस नहीं दिलाई जाती और कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो मुख्यमंत्री आवास के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएगे.

कटनी। कुठला थाना क्षेत्र में गुंडा टैक्स से पीड़ित किसान ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. किसान से लाखों रुपये गुंडा टैक्स की मांग की जा रही है, जिसकी शिकायत उसने की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले मे कार्रवाई नहीं होने पर किसान और परिवार समेत सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

पीड़ित किसान ने दी आत्मदाह की चेतावनी

कृषक का आरोप है कि उसके द्वारा खरीदी गई जमीन पर क्षेत्र के दबंग पिता-पुत्र द्वारा कब्जा किया जा रहा है और कई बार शिकायत करने के बाद भी उन पर ना तो कार्रवाई नहीं हो रही है. जब वह जमीन देखने जाते हैं, दबंग लोग उसे भी धमका देते हैं.

शिवाजी नगर निवासी चेतू पटेल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे श्रीकांत व अन्य बेटे के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री वार्ड सुजीत दिवेदी से जमीन खरीदी थी. जिसकी रजिस्ट्री उनके पास है. उनका कहना है कि रकवा के 200 वर्ग फुट में माखन निशान व उनके पिता सतनारायण निशान ने कब्जा कर लिया है.

कृषक ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को पुलिस महानिदेशक को मामले की शिकायत की गई थी और इससे पहले वह स्थानीय स्तर पर भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शिकायत कर चुका है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर उसकी जमीन उसे वापस नहीं दिलाई जाती और कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो मुख्यमंत्री आवास के सामने परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएगे.

Last Updated : Jan 4, 2021, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.