जबलपुर। इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कुछ दिन पहले डॉक्टरों पर हमला करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो जबलपुर जेल में बंद था. युवक का इलाज जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होगा. जबलपुर प्रशासन ने अब कैदियों को जबलपुर न भेजने की अपील की है.
इंदौर से डॉक्टरों पर पथराव करने वाले 4 पत्थरबाजों को जबलपुर जेल भेजा गया था. बीते 3 दिनों से ये पत्थरबाज जबलपुर के जिला अस्पताल में थे और इनकी कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट आईसीएमआर भेजी गई थी. जिसमें एक युवक कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया. घटना के बाद जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने बताया जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका इलाज करवाया जाएगा.
इन चारों युवकों पर रासुका का मुकदमा है, कोविड-19 के मरीज के अन्य तीनों साथियों को भी जबलपुर जेल में अलग आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा. वहीं जबलपुर जिला प्रशासन ने जेल विभाग और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है कि अब दोबारा से इंदौर या भोपाल के कैदियों को जबलपुर ना भेजा जाए. ताकि कोरोना वायरस का प्रभाव जबलपुर जेल में कैदियों तक ना पहुंचे और जो ड्राइवर पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीम कैदियों को एक जिले से दूसरे जिले ले जाते हैं वो भी कोरोना की जद में नहीं आएंगे.