ETV Bharat / city

जबलपुर में उगाया जा रहा लखटकिया 'मियाजाकी आम', कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - madhya pradesh news in hindi

आम को फलों का राजा कहा जाता है. आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप पहली बार सुन रहे होंगे. पढ़ें पूरी खबर.(World most expensive Miyazaki Mango)

World most expensive Miyazaki Mango
जबलपुर में उगाया जा रहा लखटकिया 'मियाजाकी आम'
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:31 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 3:43 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार का आम का बगान है, उनके इस बगीचे में आम की करीब 24 प्रजातियां है. बागन का सबसे ज्यादा कोई खास है तो वो है 'मियाजाकी आम', जिसकी कीमत सैकड़ों नहीं, हजारों नहीं बल्कि लाखों में है. बीते साल इस 'मियाजाकी आम' की चर्चा सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में रही क्योंकि इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब एक से ढाई लाख रुपये थी. इस वर्ष भी संकल्प सिंह के बागान में 'मियाजाकी आम' की अच्छी फसल हुई है, बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 'मियाजाकी आम' की संख्या और अधिक है हालांकि अभी लखटकिया आम छोटे हैं जिसके बड़े होने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. (Miyazaki Mango in MP)

जबलपुर में उगाया जा रहा लखटकिया 'मियाजाकी आम'

आखिर क्यों खास है 'मियाजाकी आम': वैसे तो पूरी दुनिया में आम की 3000 से भी अधिक प्रजातियां है जिसमें कई आम बहुत ही खास होते है पर इन खास में से सबसे खास होता है 'मियाजाकी आम'. यह आम इसलिए भी खास है कि क्योंकि आम की कीमत लाखों में होती है, जबलपुर के संकल्प सिंह परिहार का बगीचा नांनाखेड़ा गांव में है, जहां उनके बगान की रौनक बढ़ा रहा है जापान का 'मियाजाकी आम'.

बस 15 दिन का और इंतजार, फिर शुरू होंगे कत्ले 'आम'! जानिए क्यों लंबा हुआ इंतजार

इस बार इतनी हुई पैदावर: संकल्प सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रु तक है. बीते साल उनके बगान में 'मियाजाकी आम' के करीब 10 से 12 फल आए थे, हालांकि इस वर्ष उनकी संख्या पिछले साल से अधिक है. संकल्प सिंह के बागान में 'मियाजाकी आम' के तीन पौधे है, इस साल फलों की संख्या में इजाफा हुआ है लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था 'मियाजाकी' की और अधिक कर दी है.

ऐसे हो रही 'मियाजाकी' की सुरक्षा: इस साल 'मियाजाकी' की सुरक्षा में 9 नहीं 12 डॉग लगे हैं, इसके अलावा 2 मजदूर भी है जो कि 24 घंटे मियाजाकी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जिनके जरिए भी निगरानी की जाती है. संकल्प सिंह ने लखटकिया आम की सुरक्षा के लिए विदेशी और खतरनाक डॉग पाल रखे हैं जो कि 'मियाजाकी' के पास आने वालों के लिए यमराज से कम नहीं हैं.

VVIP आम के पेड़! एमपी पुलिस कर रही पेड़ की रखवाली, जानिए क्या है मामला

सेल्फी लीजिए पर छुए नहीं: संकल्प सिंह परिहार ने बताया कि यह आम के फल उनके लिए बच्चों के समान हैं, यही वजह है कि उन्होंने बागान में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह 'मियाजाकी आम' को देखें और उसके साथ सेल्फी भी लें लेकिन इसे छुए नहीं. उनका कहना है कि यह आम बहुत ही नाजुक होता है और जरा सा धक्का लगने से ही है टूट जाता है. लिहाजा संकल्प सिंह ने लोगों से निवेदन किया है कि इसे टच ना करें.

ऐसा होता है 'मियाजाकी आम': 'मियाजाकी आम' का वजन अधिकतम 900 ग्राम तक होता है, पकने पर यह हल्का लाल और पीला हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें रेशे नहीं पाए जाते हैं और खाने में यह बहुत मीठा होता है. जापान में इस आम को संरक्षित वातावरण में पैदा किया जाता है, वहीं जापान मीडिया के मुताबिक 'मियांजाकी आम' दुनिया का सबसे महंगी प्रजाति का माना जाता है. बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी की कीमत ढाई लाख रुपए तक पहुंच गई थी.(World most expensive Miyazaki Mango)

जबलपुर। जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार का आम का बगान है, उनके इस बगीचे में आम की करीब 24 प्रजातियां है. बागन का सबसे ज्यादा कोई खास है तो वो है 'मियाजाकी आम', जिसकी कीमत सैकड़ों नहीं, हजारों नहीं बल्कि लाखों में है. बीते साल इस 'मियाजाकी आम' की चर्चा सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में रही क्योंकि इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब एक से ढाई लाख रुपये थी. इस वर्ष भी संकल्प सिंह के बागान में 'मियाजाकी आम' की अच्छी फसल हुई है, बीते साल की अपेक्षा इस वर्ष 'मियाजाकी आम' की संख्या और अधिक है हालांकि अभी लखटकिया आम छोटे हैं जिसके बड़े होने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. (Miyazaki Mango in MP)

जबलपुर में उगाया जा रहा लखटकिया 'मियाजाकी आम'

आखिर क्यों खास है 'मियाजाकी आम': वैसे तो पूरी दुनिया में आम की 3000 से भी अधिक प्रजातियां है जिसमें कई आम बहुत ही खास होते है पर इन खास में से सबसे खास होता है 'मियाजाकी आम'. यह आम इसलिए भी खास है कि क्योंकि आम की कीमत लाखों में होती है, जबलपुर के संकल्प सिंह परिहार का बगीचा नांनाखेड़ा गांव में है, जहां उनके बगान की रौनक बढ़ा रहा है जापान का 'मियाजाकी आम'.

बस 15 दिन का और इंतजार, फिर शुरू होंगे कत्ले 'आम'! जानिए क्यों लंबा हुआ इंतजार

इस बार इतनी हुई पैदावर: संकल्प सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रु तक है. बीते साल उनके बगान में 'मियाजाकी आम' के करीब 10 से 12 फल आए थे, हालांकि इस वर्ष उनकी संख्या पिछले साल से अधिक है. संकल्प सिंह के बागान में 'मियाजाकी आम' के तीन पौधे है, इस साल फलों की संख्या में इजाफा हुआ है लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था 'मियाजाकी' की और अधिक कर दी है.

ऐसे हो रही 'मियाजाकी' की सुरक्षा: इस साल 'मियाजाकी' की सुरक्षा में 9 नहीं 12 डॉग लगे हैं, इसके अलावा 2 मजदूर भी है जो कि 24 घंटे मियाजाकी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जिनके जरिए भी निगरानी की जाती है. संकल्प सिंह ने लखटकिया आम की सुरक्षा के लिए विदेशी और खतरनाक डॉग पाल रखे हैं जो कि 'मियाजाकी' के पास आने वालों के लिए यमराज से कम नहीं हैं.

VVIP आम के पेड़! एमपी पुलिस कर रही पेड़ की रखवाली, जानिए क्या है मामला

सेल्फी लीजिए पर छुए नहीं: संकल्प सिंह परिहार ने बताया कि यह आम के फल उनके लिए बच्चों के समान हैं, यही वजह है कि उन्होंने बागान में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह 'मियाजाकी आम' को देखें और उसके साथ सेल्फी भी लें लेकिन इसे छुए नहीं. उनका कहना है कि यह आम बहुत ही नाजुक होता है और जरा सा धक्का लगने से ही है टूट जाता है. लिहाजा संकल्प सिंह ने लोगों से निवेदन किया है कि इसे टच ना करें.

ऐसा होता है 'मियाजाकी आम': 'मियाजाकी आम' का वजन अधिकतम 900 ग्राम तक होता है, पकने पर यह हल्का लाल और पीला हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें रेशे नहीं पाए जाते हैं और खाने में यह बहुत मीठा होता है. जापान में इस आम को संरक्षित वातावरण में पैदा किया जाता है, वहीं जापान मीडिया के मुताबिक 'मियांजाकी आम' दुनिया का सबसे महंगी प्रजाति का माना जाता है. बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाजाकी की कीमत ढाई लाख रुपए तक पहुंच गई थी.(World most expensive Miyazaki Mango)

Last Updated : Apr 10, 2022, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.