ETV Bharat / city

Power crisis in MP : अघोषित बिजली कटौती से किसानों की बढ़ी चिंता, मूंग और उड़द की फसल सूखने की कगार पर - jabalpur farmers crop issues

बढ़ती गर्मी के बीच कोयला संकट ने नई समस्या पैदा कर दी है. जिस कारण अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Etv Bharat की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट में लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा पॉवर कट किया जा रहा है. साथ ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी का लापरवाह रवैया होने से खेतों में लगी फसल सूखने की कगार पर हैं. (Power crisis in MP) (Undeclared power cut in Madhya Pradesh)

(Power crisis in MP
बिजली कटौती से किसानों की बड़ी चिंता
author img

By

Published : May 4, 2022, 6:06 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. अघोषित बिजली कटौती का दंश आम आदमी से लेकर किसान तक झेल रहा है. किसानों के खेतों पर बोई गई फसल अब सूखने के कगार पर आ गई है. बिजली की अघोषित कटौती से फसलों की सिंचाई में दिक्कतें पेश आ रही हैं. साथ ही पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही. इससे किसान परेशान है, इन हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए विद्यूत कटौती जीने मरने का सबब बन रही है.( Jabalpur Farmers big concern power cut dried crop)

किसान झेल रहा अघोषित बिजली कटौती का दंश

सूखने लगी फसल: मध्यप्रदेश में एक तरफ आसमान से आग बरस रही है. दूसरी तरफ भू जलस्तर तेजी से घट रहा है. इस समस्या से आम आदमी परेशान है. जबलपुर जिले के किसान अघोषित बिजली कटौती को लेकर बेहद परेशान हैं. बिजली की किल्लत से किसानों के खेतों में पानी नहीं दिया जा रहा. उड़द और मूंग की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है. (Undeclared power cut in Madhya Pradesh )

(Power crisis in MP
मूंग और उड़द की फसल सूखने की कगार पर

जबलपुर: अघोषित बिजली कटौती को लेकर ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट, ग्रामीण बोले गांव में रहने का झेल रहे दंश

सरकार की घोषणा हवा-हवाई: प्रदेश सरकार ने किसानों को 10 घंटे तक निर्बाध बिजली देने की घोषणा की थी. लेकिल सरकार की घोषणाएं धरी रह गई. अचानक बिजली गुल होने के चक्कर में किसानों को रातभर खेत मे बैठना पड़ता है. किसानों का कहना है की यदि बिजली की किल्लत यूं ही चलती रही तो आने वाले समय में उड़द की लहलहाती फसल नष्ट हो जाएगी. किसान राकेश जैन कहते हैं कि "मैने भड़पुरा ग्राम में 4 एकड़ में उड़द की फसल लगाई है. इसमें खाद और बीज दुकानदारों से उधार लिया है. अगर फसल नहीं आएगी तो वह अपना कर्ज कैसे चुकाएंगे. ये मेरे लिए सबसे कठिन समय है." (power cut villagers said facing bruntliving)

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है, जिसके चलते लोग बेहद परेशान हैं. अघोषित बिजली कटौती का दंश आम आदमी से लेकर किसान तक झेल रहा है. किसानों के खेतों पर बोई गई फसल अब सूखने के कगार पर आ गई है. बिजली की अघोषित कटौती से फसलों की सिंचाई में दिक्कतें पेश आ रही हैं. साथ ही पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही. इससे किसान परेशान है, इन हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए विद्यूत कटौती जीने मरने का सबब बन रही है.( Jabalpur Farmers big concern power cut dried crop)

किसान झेल रहा अघोषित बिजली कटौती का दंश

सूखने लगी फसल: मध्यप्रदेश में एक तरफ आसमान से आग बरस रही है. दूसरी तरफ भू जलस्तर तेजी से घट रहा है. इस समस्या से आम आदमी परेशान है. जबलपुर जिले के किसान अघोषित बिजली कटौती को लेकर बेहद परेशान हैं. बिजली की किल्लत से किसानों के खेतों में पानी नहीं दिया जा रहा. उड़द और मूंग की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है. (Undeclared power cut in Madhya Pradesh )

(Power crisis in MP
मूंग और उड़द की फसल सूखने की कगार पर

जबलपुर: अघोषित बिजली कटौती को लेकर ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट, ग्रामीण बोले गांव में रहने का झेल रहे दंश

सरकार की घोषणा हवा-हवाई: प्रदेश सरकार ने किसानों को 10 घंटे तक निर्बाध बिजली देने की घोषणा की थी. लेकिल सरकार की घोषणाएं धरी रह गई. अचानक बिजली गुल होने के चक्कर में किसानों को रातभर खेत मे बैठना पड़ता है. किसानों का कहना है की यदि बिजली की किल्लत यूं ही चलती रही तो आने वाले समय में उड़द की लहलहाती फसल नष्ट हो जाएगी. किसान राकेश जैन कहते हैं कि "मैने भड़पुरा ग्राम में 4 एकड़ में उड़द की फसल लगाई है. इसमें खाद और बीज दुकानदारों से उधार लिया है. अगर फसल नहीं आएगी तो वह अपना कर्ज कैसे चुकाएंगे. ये मेरे लिए सबसे कठिन समय है." (power cut villagers said facing bruntliving)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.