जबलपुर। अनलॉक के बाद बाजार को खोलने में थोड़ी रियायतें दी गईं हैं. इसी के साथ अब शराबियों का उत्पात भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र के जोगी मोहल्ला का है. जहां दो शराबियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. एक घर के पास बैठकर शराब पी रहे दबंगों ने पूरे मोहल्लेवालों के साथ गाली-गलौच की. इस दौरान शराबियों ने एक परिवार की दो महिलाओं के साथ भी अभद्रता की. जिसमें एक गर्भवती महिला को धक्का दिया गया, जबकि दूसरी महिला के कपड़े फाड़कर जातिगत अपमानित करने का आरोप भी लगा है. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़ित महिलाएं और उनका परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत करने पहुंचे.
शराबियों ने दो महिलाओं के साथ की अभद्रता
पीड़ितों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल को बताया कि पूरे क्षेत्र में शराबियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. बीती रात भी क्षेत्र के आशीष चौहान और जावेद अली खान नाम के दो युवक शराब पी रहे थे. इस दौरान जब उन्हें शराब पीने से रोका गया और गाली-गलौच करने से मना किया गया, तो वह भड़क गए. बाद में पीड़ित महिला और उनका परिवार बाहर आया और शराबियों को जाने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माने और बहस के दौरान एक महिला के कपड़े फाड़ दिए. इतना ही नहीं एक आरोपी ने तो दूसरी गर्भवती महिला को धक्का भी मार दिया. आरोप यह भी है कि बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी.
MP : पति ने पत्नी को कार में वकील के साथ पकड़ा, सरेराह जमकर की धुनाई
ASP ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ अखिल भारतीय निषाद मांझी महासभा के सदस्य भी बदमाशों के खिलाफ शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे. सभी ने बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि वह अपनी शिकायत लेकर गोरखपुर थाने भी गए थे, लेकिन पुलिस ने मामूली खाना पूर्ति कर चलता कर दिया. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.