जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य गिरफ्तार हुए, ये सभी लोग बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. मगर उससे पहले ही भोपाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुजाहिद्दीन संगठन के छह स्लीपर सेल्स गिरफ्तार होने के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबलपुर जोन में भी डीआईजी आरआरएस परिहार जोन के अंतर्गत आने वाले जिलो में स्वयं अपनी नजर बनाए हुए हैं.
होटल और लॉज पर पुलिस का सर्चिंग अभियान
जबलपुर रेंज के डीआईजी आरआरएस परिहार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि, जबलपुर सहित जोन के अन्य जिलों में स्थित होटल और लॉज की लगातार पुलिस सर्चिंग कर रही है. जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखता है, उसके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. जबलपुर में बीते 24 घंटे के भीतर 25 से ज्यादा उन मकान मालिक और होटल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिन्होंने किरायेदारों की सूचना संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी.
लापरवाहों पर पुलिस की है कार्रवाई
जबलपुर पुलिस ने अभी तक 11 मकान मालिक और 3 होटल मैनेजरों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्रवाई की है. कोतवाली थाना पुलिस ने होटल, लॉज, धर्मशाला चैक करने पर अम्बिका होटल के मैनेजर सुरेन्द्र कुमार रजक के खिलाफ किरायेदारों की सूचना न देने पर धारा 188 भादवि के तहत कार्रवाई की गई. इसके अलावा थाना ओमती, थाना विजयनगर, थाना घमापुर, थाना मदनमहल, थाना माढ़ोताल, थाना रांझी में पुलिस ने कार्रवाई की है.