ETV Bharat / city

सुभाष चंद्र बोस जयंती: नेताजी संग्राहलय का हुआ उद्घाटन, अब आम लोग भी कर सकेंगे दीदार

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर जबलपुर केंद्रीय जेल में बने नेताजी के कारागृह को संग्रहालय के रूप में उद्घाटन कर दिया गया है. अब यहां शनिवार और रविवार को आम लोग विजिट कर सकेंगे. (Subhash Chandra Bose Jayanti in jabalpur)

Subhash Chandra Bose Museum built in Jabalpur Central Jail
जबलपुर केंद्रीय जेल में बना सुभाष चंद्र बोस संग्राहलय
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 8:06 PM IST

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर जबलपुर केंद्रीय जेल में बने नेताजी के कारागृह को संग्रहालय के रूप में आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस मौके पर जेल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम (Subhash Chandra Bose Jayanti in jabalpur) आयोजित किया गया. जेल प्रबंधन द्वारा सुभाष सभा कक्ष में विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पुरुष एवं महिला बंदियों ने लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर सभी ने बंदियों की जमकर सराहना की.

जबलपुर नेताजी संग्राहलय आम लोगों के लिए खोला गया

संग्रहालय में संजोई गई नेताजी से जुड़ी चीजें
स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी की लड़ाई के दौरान दो बार इसी जेल में पहुंचे थे. पहली बार उन्हें 6 महीने तक जेल में रखा गया था. दूसरी बार में 5 दिन तक इस जेल में रखा (Subhash Chandra Bose museum Inauguration jabalpur) गया. जेल में रहने के दौरान नेताजी ने जो भी चीजें उपयोग की थीं, उन्हें अब संग्रहालय में ऐतिहासिक वस्तु के रूप में संजोया गया है.

Special program in Subhash Sabha Room
सुभाष सभा कक्ष में विशेष कार्यक्रम

सीएम शिवराज ने जाहिर की थी इच्छा
आम लोगों ने नेताजी के जीवन के विषय में अभी तक पढ़ा है. अब उनके जीवन से जुड़ी हुई चीजों को यहां देखने का अवसर मिल सकेगा. वर्ष 2021 में नेताजी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय जेल पहुंचे थे. उन्होंने नेताजी की बैरक को संग्रहालय (Subhash Chandra Bose museum Jabalpur Central Jail) बनाने की इच्छा प्रकट की थी. उनकी इच्छा के अनुसार अब जेल प्रबंधन ने इसे संग्रहालय में बदल दिया है.

Delightful performance of male and female prisoners
पुरुष एवं महिला बंदियों की मनमोहक प्रस्तुति

नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प
आम जनता जहां नेताजी की इस बैरक का अवलोकन कर खुद को धन्य महसूस कर रही है. जेल प्रबंधन का भी मानना है कि इस संग्रहालय के माध्यम से लोग नेताजी को करीब से जान सकेंगे. इसके लिए हर शनिवार और रविवार को आम लोगों के लिए संग्रहालय खोला जाएगा.

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर जबलपुर केंद्रीय जेल में बने नेताजी के कारागृह को संग्रहालय के रूप में आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस मौके पर जेल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम (Subhash Chandra Bose Jayanti in jabalpur) आयोजित किया गया. जेल प्रबंधन द्वारा सुभाष सभा कक्ष में विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसमें पुरुष एवं महिला बंदियों ने लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसे देखकर सभी ने बंदियों की जमकर सराहना की.

जबलपुर नेताजी संग्राहलय आम लोगों के लिए खोला गया

संग्रहालय में संजोई गई नेताजी से जुड़ी चीजें
स्वतंत्रता संग्राम के सबसे बड़े सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजादी की लड़ाई के दौरान दो बार इसी जेल में पहुंचे थे. पहली बार उन्हें 6 महीने तक जेल में रखा गया था. दूसरी बार में 5 दिन तक इस जेल में रखा (Subhash Chandra Bose museum Inauguration jabalpur) गया. जेल में रहने के दौरान नेताजी ने जो भी चीजें उपयोग की थीं, उन्हें अब संग्रहालय में ऐतिहासिक वस्तु के रूप में संजोया गया है.

Special program in Subhash Sabha Room
सुभाष सभा कक्ष में विशेष कार्यक्रम

सीएम शिवराज ने जाहिर की थी इच्छा
आम लोगों ने नेताजी के जीवन के विषय में अभी तक पढ़ा है. अब उनके जीवन से जुड़ी हुई चीजों को यहां देखने का अवसर मिल सकेगा. वर्ष 2021 में नेताजी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय जेल पहुंचे थे. उन्होंने नेताजी की बैरक को संग्रहालय (Subhash Chandra Bose museum Jabalpur Central Jail) बनाने की इच्छा प्रकट की थी. उनकी इच्छा के अनुसार अब जेल प्रबंधन ने इसे संग्रहालय में बदल दिया है.

Delightful performance of male and female prisoners
पुरुष एवं महिला बंदियों की मनमोहक प्रस्तुति

नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर टीएमसी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प
आम जनता जहां नेताजी की इस बैरक का अवलोकन कर खुद को धन्य महसूस कर रही है. जेल प्रबंधन का भी मानना है कि इस संग्रहालय के माध्यम से लोग नेताजी को करीब से जान सकेंगे. इसके लिए हर शनिवार और रविवार को आम लोगों के लिए संग्रहालय खोला जाएगा.

Last Updated : Jan 23, 2022, 8:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.