ETV Bharat / city

Single Use Plastic: बैन के बावजूद भी MP के बाजारों में बेची जा रही सिंगल यूज प्लास्टिक, नगर निगम ने 25 ट्रक की जब्त - सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

मध्यप्रदेश में बैन के बाबजूद आज जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे 25 ट्रक जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने जब्ती के बाद पॉलीथिन को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भिजवाया है, जहां अब इससे बिजली बनाई जाएगी. Jabalpur Single Use Plastic, Single Use Plastic ban in MP

Jabalpur Single Use Plastic
जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे 25 ट्रक जब्त
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:21 PM IST

जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दरअसल नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ जिला प्रशासन ने जबलपुर शहर के चंडाल भाटा स्थित मनमोहन नगर के दो गोदामों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, दबिश देते हुए नगर निगम ने सील किए गए दो गोदामों को खुलवाया जहां से तकरीबन 25 ट्रक अमानक पॉलीथिन जब्त की गई.

जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे 25 ट्रक जब्त

लाखों रूपये की पॉलीथिन जब्त: अमानक पॉलीथिन की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है, जिसे जल्द ही बाजार में खपाया जाना था. नगर निगम प्रशासन को जैसे ही सिंगल यूज प्लास्टिक के बाजार में खपत होने की जानकारी मिली, उन्होंने पहले तो गोदाम को सील करवाया और उसके बाद आज अधिकारियों के समक्ष पूरी टीम ने गोदाम को खुलवाकर वहां मौजूद लाखों किलो पॉलिथीन को अपने कब्जे में ले लिया.

Single Use Plastic Ban Indore : MP का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनेगा इंदौर, 1 अगस्त से कार्रवाई

जब्त पॉलीथिन से बनाई जाएगी बिजली: प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के आदेश को कहीं ना कहीं हिम्मत मिलेगी, जिससे पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ सकता है. बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई पॉलीथिन का विनिष्टिकरण कराया जाएगा, नगर निगम स्वास्थ विभाग ने जब्त पॉलीथिन को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भिजवाया है, जहां से बिजली बनाई जाएगी. फिलहाल बालाजी ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र शिवकानी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी नगर निगम प्रशासन द्वारा लगाया गया है, प्रशासन की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि किसी भी हालत में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बाजारों में नहीं होना है.

जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दरअसल नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ जिला प्रशासन ने जबलपुर शहर के चंडाल भाटा स्थित मनमोहन नगर के दो गोदामों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, दबिश देते हुए नगर निगम ने सील किए गए दो गोदामों को खुलवाया जहां से तकरीबन 25 ट्रक अमानक पॉलीथिन जब्त की गई.

जबलपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे 25 ट्रक जब्त

लाखों रूपये की पॉलीथिन जब्त: अमानक पॉलीथिन की कीमत लाखों रुपए की बताई जा रही है, जिसे जल्द ही बाजार में खपाया जाना था. नगर निगम प्रशासन को जैसे ही सिंगल यूज प्लास्टिक के बाजार में खपत होने की जानकारी मिली, उन्होंने पहले तो गोदाम को सील करवाया और उसके बाद आज अधिकारियों के समक्ष पूरी टीम ने गोदाम को खुलवाकर वहां मौजूद लाखों किलो पॉलिथीन को अपने कब्जे में ले लिया.

Single Use Plastic Ban Indore : MP का पहला सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनेगा इंदौर, 1 अगस्त से कार्रवाई

जब्त पॉलीथिन से बनाई जाएगी बिजली: प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के आदेश को कहीं ना कहीं हिम्मत मिलेगी, जिससे पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ सकता है. बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा जब्त की गई पॉलीथिन का विनिष्टिकरण कराया जाएगा, नगर निगम स्वास्थ विभाग ने जब्त पॉलीथिन को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भिजवाया है, जहां से बिजली बनाई जाएगी. फिलहाल बालाजी ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र शिवकानी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी नगर निगम प्रशासन द्वारा लगाया गया है, प्रशासन की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि किसी भी हालत में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बाजारों में नहीं होना है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.