जबलपुर। ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ के बीच दिख रही तकरार पर शिवराज सिंह चौहान ने भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सिर फुटौव्वल शुरू हो गई है, कमलनाथ कहते हैं मैं ही सीएम हूं मैं ही अध्यक्ष हूं तो दूसरे नेता अपना दावा करने लगते हैं, लेकिन वो सीएम कमलनाथ को खुली चुनौती देते हैं कि जनता की लड़ाई जमीन पर लड़ते रहेंगे.
चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के जन विरोधी कार्यों का विरोध करने का काम बीजेपी कर रही है. कमलनाथ को खुली चुनौती देते रहेंगे, अभी सौंसर में शिवाजी की प्रतिमा गिराने पर सरकार को घेरा, अब चौरई में सड़क पर विरोध करेंगे. हमारी पार्टी किसी की सरकार गिराने का काम नहीं करती. वह जनता की लड़ाई के लिए पूरे प्रदेश में जा रहे हैं, बीजेपी हर तरफ से केवल एक ही काम कर रही है, वह जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों को शिवराज सिंह ने कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया है. उनका कहना है कि बीजेपी में कुछ भी गड़बड़ नहीं है, आज जब नए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पदभार संभाला तो स्थिति स्पष्ट हो गई कि बीजेपी एकजुट है और प्रदेश सरकार के खिलाफ लड़ रही है.