जबलपुर। आरटीओ संतोष पाॅल के खिलाफ जबलपुर में शिवसेना लगातार प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान शिवसेना ने राज्य सरकार के नुमाइंदों को भी शिकायत कर आरटीओ संतोष पाॅल के भ्रष्टाचार से वाकिफ करवाया था, इसके बावजूद अब तक राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो शिवसेना के कार्यकर्ता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी की प्रतिमा के पास अपना आवेदन लेकर पहुंचे. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिमा पर ही अपने आवेदन को चस्पा कर दिया.
भाजपा ने जताई आपत्ति
शिवसेना कार्यकर्ताओं के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की प्रतिमा पर आवदेन चिपकाने पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि, अगर आपको विरोध करना है तो करें, पर महापुरुषों की मूर्ति के साथ खिलवाड़ न करें. इसके साथ ही भाजपाईयों ने मामले पर पुलिस को आवेदन देकर मांग की है कि, शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए.
तेलंगाना में मोदी के दौरे से दौरान नदारद रहे मुख्यमंत्री KCR, भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया
पुलिस जांच में जुटी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद अब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. साथ ही, सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.