जबलपुर। सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India Company) के प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) के खिलाफ आज जबलपुर (Jabalpur) में निवेशकों का गुस्सा फूट पड़ा. अब इन निवेशकों का साथ कांग्रेस (Congress) ने देने की ठान ली है. जबलपुर में सैकड़ों सहारा एजेंटों ने रसल चौक से पैदल रैली निकाली और एस.पी ऑफिस जाकर घेराव किया.
700 करोड़ रु लेकर भाग गई सहारा
जबलपुर में ऐसे सैकड़ों एजेंट है जिन्होंने सहारा में अपने रुपए तो लगाए ही, साथ ही दूसरे निवेशकों की भी पूंजी लगाई थी. वो पूूंजी सहारा कंपनी (Sahara Company) लेकर भाग गई. अनुमान है कि सिर्फ जबलपुर में 700 करोड़ रु सहारा कंपनी (Sahara Company) में जमा हुआ है. एजेंट नीता गुप्ता बताती है कि हमारे साथ साथ जिन्होंने सहारा कंपनी में अपना पैसा निवेश किया था वो भी परेशान हैं. कई बार तो ऐसा हुआ है कि जिनका पैसा सहारा में एजेंटों के माध्यम से हमने कंपनी में जमा करवाया था, वो घर आकर धमकी देते हैं.
सहारा ने तोड़ा है हमारा विश्वास
सुब्रत राय की सहारा कंपनी (Sahara Company) पर देश भर के लोगो ने भरोसा जताते हुए अपनी जमा पूंजी लगा दी थी. पैसा वापस मांगने की बारी आई तो कंपनी रफुचक्कर हो गई. कंपनी ने सैकड़ो-हजारों लोगों के करोड़ों रुपए डकार लिए. निवेशकों ने आरोप लगाया है कि सहारा कंपनी ने बड़े बड़े दावे करते हुए कहा था, कि रुपए के साथ ब्याज भी देंगे. लेकिन अब हालात ये हो गए हैं, कि उनका मूलधन भी फंस गया है.
कांग्रेस देंगी निवेशकों का साथ
सुब्रत राय की सहारा कंपनी(Sahara Company) के खिलाफ अब एजेंटों के साथ साथ कांग्रेस भी उतर आई है. सैकड़ो निवेशकों के साथ कई कांग्रेस नेता सड़क पर उतरे और सहारा कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
एजेंटों को मिल रही है धमकी
सहारा कंपनी (Sahara Company) पर भरोसा कर के एजेंटों ने हजारो लोगों का पैसा जमा करवाया था. अब जबकि लोगों का पैसा वापस नहीं मिल रहा है तो वह लोग एजेंटों को गुंडे और पुलिस की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में एजेंटो का परिवार आज दहशत में है. कांग्रेस की शिकायत पर जबलपुर एसपी ने भरोसा दिया है कि किसी भी निवेशक या एजेंट का अगर किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह ASP को सूचना दे सकते हैं.