ETV Bharat / city

फिल्म छपाक टैक्स फ्री करने पर बवाल, अब राकेश सिंह ने दिया ये बयान

भले ही फिल्म 'छपाक' को रिलीज होने में कुछ घंटे बाकी हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में उसके पहले ही इस फिल्म को लेकर सियासी माहौल गरमा चुका है. बीजेपी कांग्रेस इसको लेकर आमने-सामने आ चुकी हैं.

rakesh singh
राकेश सिंह
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:04 AM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में छपाक फिल्म के टैक्स फ्री करने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े होने को ही देश भक्ति समझते हैं और इसी कारण इस फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.

राज्य सरकार पर राकेश का निशाना


दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद उनकी फिल्म छपाक को सीएम कमलनाथ द्वारा टैक्स फ्री किए जाने पर राकेश सिंह ने कहा कि इस सरकार से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. उन्होने कहा कि जिस संस्थान में देश विरोधी नारे लगाते हैं और ऐसे लोगों के साथ खड़े होने या उनका सपोर्ट करना उनके लिए देश भक्ति है. अगर ऐसे लोगों की फिल्में टैक्स फ्री नहीं करेंगे तो अपने आकाओं को क्या जवाब देंगे.


राकेश सिंह ने कहा कि ये छूट देकर कमलनाथ सरकार अपने नंबर बढ़ाने का प्रयास कर रही है. लेकिन उन्हें नहीं कि जनता सबका हिसाब रख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देना होगा.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में छपाक फिल्म के टैक्स फ्री करने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये लोग देश विरोधी नारे लगाने वालों के साथ खड़े होने को ही देश भक्ति समझते हैं और इसी कारण इस फिल्म को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.

राज्य सरकार पर राकेश का निशाना


दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद उनकी फिल्म छपाक को सीएम कमलनाथ द्वारा टैक्स फ्री किए जाने पर राकेश सिंह ने कहा कि इस सरकार से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. उन्होने कहा कि जिस संस्थान में देश विरोधी नारे लगाते हैं और ऐसे लोगों के साथ खड़े होने या उनका सपोर्ट करना उनके लिए देश भक्ति है. अगर ऐसे लोगों की फिल्में टैक्स फ्री नहीं करेंगे तो अपने आकाओं को क्या जवाब देंगे.


राकेश सिंह ने कहा कि ये छूट देकर कमलनाथ सरकार अपने नंबर बढ़ाने का प्रयास कर रही है. लेकिन उन्हें नहीं कि जनता सबका हिसाब रख रही है और समय आने पर इसका जवाब भी देना होगा.

Intro:सीएम कमलनाथ के पीएम मोदी पर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ चुकी है। Body:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि इस बयान का पार्टी मुंहतोड़ जवाब देगी। राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस को ऐसा लगता है कि देश को आजाद कराने का ठेका उनके पास था यह पार्टी उस जमाने की बात करती है जब केवल कांग्रेस हुआ करती थी और जिसके अध्यक्ष अंग्रेज हुआ करते थे सबसे बड़ी बात यह है कि जिसके ऊपर सिखों के नरसंहार का आरोप लगा है वह व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री सहित पूरी पार्टी को सीख दे रहा है जो कि हमें स्वीकार नहीं है।

बाइट--राकेश सिंह-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष।


Conclusion:राकेश सिंह का यह भी कहना है कि विकास के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए कमलनाथ सरकार ऐसे बयान दे रही है क्योंकि सीएम कमलनाथ को सरकार के जाने का डर सता रहा है ऐसे में पार्टी को बना हुआ दिखाने का वह झूठा प्रयास कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.