जबलपुर। चुनावी समर में नेता एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ तो खुद दिग्विजय सिंह को चुनाव हरवाना चाहते हैं.
राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उनके खिलाफ बीजेपी जिस भी उम्मीदवार को खड़ा करेगी वह दिग्विजय सिंह चुनाव हराएंगा. उन्होंने कहा कि कभी पानी पी-पी कर हिंदूवादी नेताओं को गाली देने वाले कांग्रेसी नेता चुनाव के दौरान मंदिरों के दरवाजे खटखटा लगते हैं. जनेऊधारी बन जाते हैं. लेकिन, अब देश की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने सीएम कमलनाथ भोपाल सीट पर तो बीजेपी उम्मीदवार के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन, पहले वे ये बताए कि अब तक कांग्रेस ने जबलपुर से प्रत्याशी की घोषणा क्यों नहीं की. क्योंकि कांग्रेस पशोपेश में है की जबलपुर से किसे चुनाव लड़ाया जाए. राकेश सिंह ने कहा कि विधानसभ चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कर्ज माफी की बात कही थी और बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही थी इन दोनों ही बातों पर जनता ने भरोसा किया था.
वहीं राकेश सिंह का कहना है कि जिस तरीके से कांग्रेस ने कर्ज माफी की बात कही थी और बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात कही थी इन दोनों ही बातों पर जनता ने भरोसा किया था लेकिन, कांग्रेस की यह दोनों ही बातें पूरी नहीं हो पाई, इसलिए जनता इस बार कांग्रेस पर भरोसा नहीं करने वाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धोखे से कुछ समय के लिए प्रदेश की सत्ता में आ गई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश में 500 जगह टाउन हॉल कार्यक्रम के जरिए लोगों से बात कर रहे हैं, जबलपुर में यह कार्यक्रम दद्दा परिसर में यह आयोजन होने जा रहा है. जिसमें जनता सीधे पीएम से जुड़ेगी.