ETV Bharat / city

Hair Fall After Corona: कोरोना के बाद तेजी से झड़ रहे बाल, Expert से जानें वजह और इससे बचाव के तरीके - जबलपुर न्यूज

कोरोना का एक और साइड इफेक्ट (Corona Side Effect) तेजी से सामने आ रहा है. लोगों में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या सामने आई है. डॉक्टर्स का कहना है कि जिन्हें कोरोना हो चुका है, जिन्होंने कोरोना का इलाज करवाया है उनमें ये समस्या आ रही है. लेकिन इसका इलाज भी संभव है.

Hair Fall After Corona
कोरोना के बाद बाल झड़ने की समस्या
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:03 AM IST

जबलपुर । कोरोना (Corona) ने हमारी जिंदगी पर काफी असर डाला है. बाकी चीजों के साथ-साथ कोरोना के बाद लोगों में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं वैक्सीन लगने के बाद बाल ज्यादा झड़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा नहीं है. वैक्सीन का बाल झड़ने से कोई लिंक नहीं है. हां, कोरोना के कारण जरूर बाल झड़ने की समस्या ज्यादा आ रही है.

Hair Fall After Corona: डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon )का कहना है कि ये सही है कि जिन्हें कोरोना हो चुका है. जिन लोगों ने कोरोना का इलाज लिया है, उनमें बाल झड़ने (Hair Fall) की शिकायत ज्यादा है. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. डॉ. टंडन ने बताया कि अगर किसी भी महिला के लगभग 50 बाल रोज झड़ते हैं, तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बालों के उगने से लेकर गिरने तक एक साइकिल होती है जो सामान्य तौर पर शरीर में चलती रहती है. जितने बाल गिरते हैं उतने उगते भी हैं. लेकिन यदि हेयर फॉल इससे ज्यादा हो तो फिर ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना के बाद तेजी से झड़ रहे बाल, एक्सपर्ट से जानें वजह और इससे बचाव के तरीके

Hair Fall After Corona: डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) का मानना है कि स्वस्थ बालों के लिए कंप्लीट बैलेंस डाइट लेना जरूरी है. खाने में प्रोटीन, विटामिन B-12, D-3 जरूर लें. फल और सब्जियों का ज्यादा सेवन करें. अगर सही खाना खाया जाए तो बालों के झड़ने की समस्या (Hair Fall) से बच सकते हैं. साथ ही कम से कम हफ्ते में 2 दिन बालों को पूरी तरह से साफ करें.

Hair Fall After Corona: मानसिक तनाव भी बाल झड़ने का बड़ा कारण है. डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) के मुताबिक तनाव से शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनते हैं जो बालों की ग्रोथ पर बुरा असर डालते हैं. पर्याप्त नींद भी बालों की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है.

Hair Fall After Corona: कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि कोरोना से बचाने की वैक्सीन लेने से भी बाल झड़ रहे हैं. डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) ने बताया कि ये सिर्फ लोगों का भ्रम है. वैक्सीन से बालों के झड़ने (Hair Fall) का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है. लेकिन ये बात सच है कि जिन लोगों ने कोरोना का ट्रीटमेंट लिया है. उनमें बाल झड़ने कीसमस्या ज्यादा आ रही है.

Hair Fall After Corona: आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर शशांक झा का कहना है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद Hair Fall के केस आ रहे हैं. इसके साथ पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट में शरीर में दर्द और थकान की शिकायतें आ रही हैं. डॉ झा का कहना है कि वैक्सीनेशन के कारण ऐसा नहीं हो रहा है. ये तो कोरोना का साइड इफेक्ट(Corona Side Effect) है.

Hair Fall After Corona: होम्योपैथी चिकित्सक डॉ शिखा भटेले भी मानती हैं कि पोस्ट कोविड इफेक्ट(Post Covid Effect) के चलते लोगों में बाल झड़ने(Hair Fall) की समस्या आ रही है. डॉक्टर भटेले ने बताया कि वैक्सीनेशन के कारण हेयर फाल नहीं होता है. लोगों में इस बात का मिथ जरूर है. बाल झड़ने का मुख्य कारण टेंशन और स्ट्रेस भी है.

Hair Fall After Corona: बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो उनका इलाज भी है. कुछ लोगों के बाल इतने ज्यादा झड़ (Hair Fall) गए कि अब वापस आने की उम्मीद नहीं है. ऐसे लोग हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) का सहारा ले रहे हैं.

कोरोना के साइड इफेक्ट्स पर वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार कही यह बात

Hair Fall After Corona: कोरोना के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Corona )अभी पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं. धीरे धीरे इससे जुड़ी समस्याएं और ज्यादा सामने आएंगी. इस बीमारी के इलाज में जिन दवाइयों का प्रयोग किया गया है, उनके साइड इफेक्ट्स भी धीरे-धीरे सामने आएंगे. कोविड के बाद 4-5 हफ्तों तक बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या हो सकती है. अगर ये समस्या इसके बाद भी बनी रहती है तो इसे गंभीरता से लें और एक्सपर्ट(Hair Expert) से सलाह लें.

जबलपुर । कोरोना (Corona) ने हमारी जिंदगी पर काफी असर डाला है. बाकी चीजों के साथ-साथ कोरोना के बाद लोगों में बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं वैक्सीन लगने के बाद बाल ज्यादा झड़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा नहीं है. वैक्सीन का बाल झड़ने से कोई लिंक नहीं है. हां, कोरोना के कारण जरूर बाल झड़ने की समस्या ज्यादा आ रही है.

Hair Fall After Corona: डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon )का कहना है कि ये सही है कि जिन्हें कोरोना हो चुका है. जिन लोगों ने कोरोना का इलाज लिया है, उनमें बाल झड़ने (Hair Fall) की शिकायत ज्यादा है. ऐसा कई कारणों से हो सकता है. डॉ. टंडन ने बताया कि अगर किसी भी महिला के लगभग 50 बाल रोज झड़ते हैं, तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि बालों के उगने से लेकर गिरने तक एक साइकिल होती है जो सामान्य तौर पर शरीर में चलती रहती है. जितने बाल गिरते हैं उतने उगते भी हैं. लेकिन यदि हेयर फॉल इससे ज्यादा हो तो फिर ध्यान देने की जरूरत है.

कोरोना के बाद तेजी से झड़ रहे बाल, एक्सपर्ट से जानें वजह और इससे बचाव के तरीके

Hair Fall After Corona: डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) का मानना है कि स्वस्थ बालों के लिए कंप्लीट बैलेंस डाइट लेना जरूरी है. खाने में प्रोटीन, विटामिन B-12, D-3 जरूर लें. फल और सब्जियों का ज्यादा सेवन करें. अगर सही खाना खाया जाए तो बालों के झड़ने की समस्या (Hair Fall) से बच सकते हैं. साथ ही कम से कम हफ्ते में 2 दिन बालों को पूरी तरह से साफ करें.

Hair Fall After Corona: मानसिक तनाव भी बाल झड़ने का बड़ा कारण है. डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) के मुताबिक तनाव से शरीर में ऐसे हार्मोन्स बनते हैं जो बालों की ग्रोथ पर बुरा असर डालते हैं. पर्याप्त नींद भी बालों की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है.

Hair Fall After Corona: कुछ लोग ऐसा भी सोचते हैं कि कोरोना से बचाने की वैक्सीन लेने से भी बाल झड़ रहे हैं. डॉ वर्षा टंडन (Doctor Varsha Tandon) ने बताया कि ये सिर्फ लोगों का भ्रम है. वैक्सीन से बालों के झड़ने (Hair Fall) का कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं है. लेकिन ये बात सच है कि जिन लोगों ने कोरोना का ट्रीटमेंट लिया है. उनमें बाल झड़ने कीसमस्या ज्यादा आ रही है.

Hair Fall After Corona: आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर शशांक झा का कहना है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद Hair Fall के केस आ रहे हैं. इसके साथ पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट में शरीर में दर्द और थकान की शिकायतें आ रही हैं. डॉ झा का कहना है कि वैक्सीनेशन के कारण ऐसा नहीं हो रहा है. ये तो कोरोना का साइड इफेक्ट(Corona Side Effect) है.

Hair Fall After Corona: होम्योपैथी चिकित्सक डॉ शिखा भटेले भी मानती हैं कि पोस्ट कोविड इफेक्ट(Post Covid Effect) के चलते लोगों में बाल झड़ने(Hair Fall) की समस्या आ रही है. डॉक्टर भटेले ने बताया कि वैक्सीनेशन के कारण हेयर फाल नहीं होता है. लोगों में इस बात का मिथ जरूर है. बाल झड़ने का मुख्य कारण टेंशन और स्ट्रेस भी है.

Hair Fall After Corona: बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो उनका इलाज भी है. कुछ लोगों के बाल इतने ज्यादा झड़ (Hair Fall) गए कि अब वापस आने की उम्मीद नहीं है. ऐसे लोग हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) का सहारा ले रहे हैं.

कोरोना के साइड इफेक्ट्स पर वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार कही यह बात

Hair Fall After Corona: कोरोना के साइड इफेक्ट (Side Effects Of Corona )अभी पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं. धीरे धीरे इससे जुड़ी समस्याएं और ज्यादा सामने आएंगी. इस बीमारी के इलाज में जिन दवाइयों का प्रयोग किया गया है, उनके साइड इफेक्ट्स भी धीरे-धीरे सामने आएंगे. कोविड के बाद 4-5 हफ्तों तक बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या हो सकती है. अगर ये समस्या इसके बाद भी बनी रहती है तो इसे गंभीरता से लें और एक्सपर्ट(Hair Expert) से सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.