जबलपुर। शहर के व्यापारी अनिल लांबा को अपने नौकर को नौकरी से निकालना इतना महंगा पड़ गया कि अब नौकर व्यापारी को परेशान करने में लगा हुआ है. परेशान व्यापारी ने अपने परिवार को बचाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
अपराधिक मामलों में लिप्त था नौकर
व्यापारी अनिल लांबा के मुताबिक उसकी राइट टाउन में चाय बार की शॉप है, जहां उन्होंने कपिल विश्वकर्मा को काम पर रखा था. करीब एक साल बाद व्यापारी अनिल लांबा को पता चला कि कपिल के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है, तो उन्होंने उसे काम से निकाल दिया.
काम से निकाला जाना कपिल को नागवार गुजरी तो उसने अपने साथी वीरू सेन के साथ मिलकर अनिल लांबा के बड़े बेटे प्रिंस के खिलाफ मदन में थाने में षडयंत्र पूर्वक रूप से धारा 109-114 -147 -326 के तहत मामला दर्ज करवा दिया. मामला दर्ज होने के बाद व्यापारी अनिल लांबा ने अपने बेटे की सेसन कोर्ट से अग्रिम जमानत करवाई.
घटना के बाद से सहमा परिवार
व्यापारी अनिल लांबा ने बताया कि इस घटना के बाद से उनका पूरा परिवार सदमे में है, आरोपी कपिल का लगातार फोन कर परेशान करने का सिलसिला जारी है. व्यापारी ने बताया कि अभी भी कपिल और उसके साथी फोन पर धमकी दे रहे हैं कि अगर 7 लाख रुपये की व्यवस्था नहीं करवाई तो आपकी बड़े बेटे प्रिंस को नारकोटिक्स एक्ट मामले में झूठा फंसवा देंगे.
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पीड़ित परिवार को लगातार धमकी मिल रही है जिसके बाद से व्यापारी अनिल लांबा सदमे में आ गया है. व्यापारी ने अपने पूरे परिवार के साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से भी मुलाकात कर उन्हें लिखित में शिकायत भी दी है कि कपिल और उसके साथी वीरू के द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद अब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.