ETV Bharat / city

कितने तेलगी: दस्तावेजों में धड़ल्ले से हो रहा है पुराने डेट के स्टैंप का उपयोग

जबलपुर पुलिस ने एक स्टैंप वेंडर को गिरफ्तार कर उसके पास से कई पुराने स्टैंप, सील और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक स्टैंप विक्रेता दिनेशचंद्र जैन कई सालों से फर्जी तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री के लिए दस्तावेज तैयार करता था.

Old date stamp is being used in documents
दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:14 PM IST

जबलपुर। मूल्यवान जमीनों की खरीद फरोख्त के लिए पुराने स्टांप का उपयोग कर जाली दस्तावेजों को तैयार करने वाला एक गिरोह लंबे समय से काम कर रहा था. जिसका हाल ही में जबलपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक स्टैंप वेंडर को गिरफ्तार कर उसके पास से कई पुराने स्टैंप, सील और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक स्टांप विक्रेता दिनेशचंद्र जैन कई सालों से दस्तावेज में पुरानी डेट का फर्जी स्टैंप लगाकर खरीद-बिक्री के लिए तैयार करता था.

Old date stamp is being used in documents
दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

स्टांप पेपर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका
चाहे बैंक से लोन के लिए शपथ पत्र हो या फिर जमीन खरीदने के लिए पंजीयन विभाग में पेश करने वाले दस्तावेज. इन सभी में स्टांप की आवश्यकता होती है. ऐसे में लोग पुराने फर्जी स्टांप का उपयोग कर न सिर्फ बैक डेट में जाली दस्तावेज बनाते हैं, बल्कि शासन को भी फीस से महरूम रखते हैं.

Old date stamp is being used in documents
दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

पंजीयन विभाग की लापरवाही भी इस फर्जीवाड़े की वजह

पंजीयन विभाग स्टांप वेंडरों को स्टांप बेचने का लाइसेंस तो जारी कर देता है, लेकिन ये देखने की जहमत नही उठाता है कि उनके स्टांप वेंडर कुछ फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहे. हाल ही में पुलिस ने जब जाली दस्तावेज के लिए पुराने स्टैंप का उपयोग करते हुए दिनेशचंद्र जैन को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पता चला कि यह काम उसका कई सालों से चल रहा है. इधर पंजीयन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जब कभी इस तरह की जानकारी मिलती है तो न सिर्फ उस स्टांप विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किया जाता है, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाती है.

दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

200 से ज्यादा स्टैंप विक्रेता गोरखधंधे में शामिल

जबलपुर में करीब 200 से ज्यादा स्टांप विक्रेता हैं, जो पंजीयन विभाग से लाइसेंस लेकर स्टांप विक्रय का काम कर रहे हैं. बहरहाल जिस तरह से दिनेशचंद्र जैन पुरानी डेट में स्टांप जारी करते हुए पकड़ा गया है, हो सकता है और भी कई ऐसे स्टांप वेंडर हों जो कि कानूनी रूप से गलत काम कर रहे हैं. इनको लेकर भी अभियान चलाने की बात की जा रही है.

जबलपुर। मूल्यवान जमीनों की खरीद फरोख्त के लिए पुराने स्टांप का उपयोग कर जाली दस्तावेजों को तैयार करने वाला एक गिरोह लंबे समय से काम कर रहा था. जिसका हाल ही में जबलपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने एक स्टैंप वेंडर को गिरफ्तार कर उसके पास से कई पुराने स्टैंप, सील और जाली दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक स्टांप विक्रेता दिनेशचंद्र जैन कई सालों से दस्तावेज में पुरानी डेट का फर्जी स्टैंप लगाकर खरीद-बिक्री के लिए तैयार करता था.

Old date stamp is being used in documents
दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

स्टांप पेपर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका
चाहे बैंक से लोन के लिए शपथ पत्र हो या फिर जमीन खरीदने के लिए पंजीयन विभाग में पेश करने वाले दस्तावेज. इन सभी में स्टांप की आवश्यकता होती है. ऐसे में लोग पुराने फर्जी स्टांप का उपयोग कर न सिर्फ बैक डेट में जाली दस्तावेज बनाते हैं, बल्कि शासन को भी फीस से महरूम रखते हैं.

Old date stamp is being used in documents
दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

पंजीयन विभाग की लापरवाही भी इस फर्जीवाड़े की वजह

पंजीयन विभाग स्टांप वेंडरों को स्टांप बेचने का लाइसेंस तो जारी कर देता है, लेकिन ये देखने की जहमत नही उठाता है कि उनके स्टांप वेंडर कुछ फर्जीवाड़ा तो नहीं कर रहे. हाल ही में पुलिस ने जब जाली दस्तावेज के लिए पुराने स्टैंप का उपयोग करते हुए दिनेशचंद्र जैन को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पता चला कि यह काम उसका कई सालों से चल रहा है. इधर पंजीयन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जब कभी इस तरह की जानकारी मिलती है तो न सिर्फ उस स्टांप विक्रेता का लाइसेंस निरस्त किया जाता है, बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाती है.

दस्तावेजों में हो रहा है पुरानी डेट के स्टैंप का उपयोग

लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

200 से ज्यादा स्टैंप विक्रेता गोरखधंधे में शामिल

जबलपुर में करीब 200 से ज्यादा स्टांप विक्रेता हैं, जो पंजीयन विभाग से लाइसेंस लेकर स्टांप विक्रय का काम कर रहे हैं. बहरहाल जिस तरह से दिनेशचंद्र जैन पुरानी डेट में स्टांप जारी करते हुए पकड़ा गया है, हो सकता है और भी कई ऐसे स्टांप वेंडर हों जो कि कानूनी रूप से गलत काम कर रहे हैं. इनको लेकर भी अभियान चलाने की बात की जा रही है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.