जबलपुर। जबलपुर के करूणा नवजीवन रिहेबिलिटेशन सेंटर के संचालन के बारे में NCPCR ने अपनी रिपोर्ट दी है. इसके बारे में काफी समय से शिकायतें मिल रही थी. एनसीपीसीआर ने जांच के बाद पाया कि यहां बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन किया गया है. (NCPCR Report Jabalpur)बच्चों को जबरन ईसाई धर्म ग्रंथों का पाठ पढ़वाया जा रहा है. रिपोर्ट में संस्थान के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की गई है.
NCPCR ने की करुणा शेल्टर होम पर FIR की सिफारिश
NCPCR की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शेल्टर होम में रहने वाले (NCPCR report jabalpur karuna navjeevan shelter home)ज्यादातर बच्चे अनाथ हैं. टीम में संस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में तो असंतुष्टि जताई ही है, साथ ही बच्चों के धार्मिक अधिकारों के हनन को लेकर भी टिप्पणी की है. रिपोर्ट में संस्थान के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा गया है.
जबरन ईसाई धर्म की प्रार्थनाएं और बाइबिल पढ़ाने की बात आई सामने
टीम ने निरीक्षण के दौरान एनसीपीसीआर की टीम ने पाया कि यहां लड़कियों को रोजाना ईसाई प्रार्थनाएं पढ़ाई जा रही थीं. उन्हें नियमित रूप से बाइबिल बढ़ाई जाती थी. इसके लिए एक पादरी वहां नियमित रूप से आता था. जबकि वो लड़कियां ईसाई धर्म की अनुयायी नहीं थीं. बच्चों को उनकी अलग धार्मिक पृष्ठभूमि के बावजूद ईसाई धर्म के पाठ पढ़ाए जाते थे.
भोपाल में बड़ा हादसा: सीवेज में सफाई करते वक्त गड्ढे में गिरे मजदूर, इंजीनियर सहित 2 की मौत
बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की सिफारिश
NCPCR की टीम ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच करने की अनुशंसा की है. टीम ने ये भी सिफारिश की है कि यहां रहने वाली हर बच्ची से प्रशासन बात करे और प्रत्येक बालिका की जांच रिपोर्ट पेश करे. टीम ने सभी बच्चों को यहां से शिफ्ट करने की भी सिफारिश की है.