जबलपुर। रांझी के माने गांव स्थित मुखर्जी चौक में आज रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या (youth stabbed to death) कर दी. मृतक युवक का नाम गौरी शंकर तिवारी बताया जा रहा है, जो कि पेशे से मजदूरी करता था. घटना शनिवार रात की है जब मृतक मुखर्जी चौक के सामने घूम रहा था. तभी आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. (murder in jabalpur)
पहले साथ में खायी फुल्की फिर हुआ विवाद
पुलिस पूछताछ में अभी तक जो बात सामने आई है, वह यह है कि आरोपी ने गौरी को काना बोल दिया था. इस पर उसने मंगल गोंड को मना किया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गौरी शंकर को चाकू (knife) मार दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ने कुछ देर पहले साथ में फुल्की खायी थी.
बालाघाट में लाल आतंक का कहर! मुखबिरी के नाम पर नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या
बताया जा रहा है कि जिस जगह वारदात हुई है, उसके सामने पाठक होटल है, जहां आवारा तत्त्वों का जमावड़ा लगा रहता है. गौरी शंकर तिवारी के पेट पर चाकू से वार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
5 माह पहले ही जेल से छूटा था आरोपी मंगल
करीब एक साल पहले आरोपी मंगल ने चाबी तलाश करने को लेकर एक युवक से विवाद किया था. इसी विवाद में मंगल ने उस पर भी चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया (murder in jabalpur) था. नाबालिक होने के चलते 90 दिनों के बाद मंगल बाल न्यायालय से छूट कर आया. इधर, इस घटना के बाद से आरोपी मंगल फरार बताया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे एएसपी और थाना प्रभारी
हत्या की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल सहित रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बहरहाल, बीच कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.