ETV Bharat / city

MBBS Course में OBC को 14 प्रतिशत से ज्यादा Reservation पर रोक, High Court से सरकार को झटका - reservation to obc in MBBS course

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने MBBS Course में OBC को 14 प्रतिशत से ज्यादा Reservation पर रोक लगा दी है. एक छात्र की याचिका पर कोर्ट ने (mbbs course obc reservation high court )सरकार को ये निर्देश दिए हैं.

high court news
High Court से सरकार को झटका
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:31 PM IST

जबलपुर। ओबीसी आरक्षण के मामले में प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है.हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ और जस्टिस विजय शुक्ला की युगलपीठ ने एमबीबीएस कोर्स में ओबीसी वर्ग को 14 प्रतिशत से ज्यादा(mbbs course obc reservation high court ) आरक्षण नहीं देने के निर्देश जारी किये हैं.

14 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आरक्षण नहीं

पन्ना निवासी छात्र शुभम पांडे की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि 12वीं क्लास उत्तीर्ण करने के बाद वह नीट की परीक्षा में शामिल हुआ था. नीट की परीक्षा में उसे 720 में से 563 अंक प्राप्त हुए थे. याचिका में कहा गया था कि प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस कोर्स के दाखिले में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का नोटिफिकेशन जारी किया है. सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है (supreme court order obc reservation) कि आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए. (not more than 14 percent obc reservation)इसके अलावा दस प्रतिशत EWS आरक्षण भी प्रदान किया जायेगा.

MBBS Course में OBC को 14 प्रतिशत से ज्यादा Reservation पर रोक

याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया कि पीजी मेडिकल कोर्स में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर हाईकोर्ट पूर्व में रोक लगा रखी है. जिन मामले में ओबीसी आरक्षण पर रोक(obc reservation in mp) लगी है,उसे हटाने के लिए सरकार की तरफ से हाईकोर्ट मेें आवेदन पेश किया था. जिसे खारिज करते हुए युगलपीठ ने सभी संबंधित याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के निर्देश जारी किये हैं.

Hard Hindutva Of Congress: राम के सहारे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस! BJP को मात देने का नया फॉर्मूला

जूनियर से जांच क्यों

हाईकोर्ट ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के दो प्राध्यापकों के खिलाफ चल रही जांच कनिष्ठों से कराये जाने के मामले को गंभीरता से लिया. जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सरकार से पूछा है कि किन परिस्थितियों में याचिककर्ता प्राध्यापकगण के विरुद्ध की जा रही जांच उनसे कनिष्ट आधिकारिायों से करायी जा रही है. एकलपीठ ने इस संबंध में जानकारी लेकर न्यायालय को अवगत कराने के निर्देश देेते हुए मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की है.

जबलपुर। ओबीसी आरक्षण के मामले में प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है.हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ और जस्टिस विजय शुक्ला की युगलपीठ ने एमबीबीएस कोर्स में ओबीसी वर्ग को 14 प्रतिशत से ज्यादा(mbbs course obc reservation high court ) आरक्षण नहीं देने के निर्देश जारी किये हैं.

14 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आरक्षण नहीं

पन्ना निवासी छात्र शुभम पांडे की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि 12वीं क्लास उत्तीर्ण करने के बाद वह नीट की परीक्षा में शामिल हुआ था. नीट की परीक्षा में उसे 720 में से 563 अंक प्राप्त हुए थे. याचिका में कहा गया था कि प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस कोर्स के दाखिले में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का नोटिफिकेशन जारी किया है. सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है (supreme court order obc reservation) कि आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए. (not more than 14 percent obc reservation)इसके अलावा दस प्रतिशत EWS आरक्षण भी प्रदान किया जायेगा.

MBBS Course में OBC को 14 प्रतिशत से ज्यादा Reservation पर रोक

याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता आदित्य संघी ने बताया कि पीजी मेडिकल कोर्स में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने पर हाईकोर्ट पूर्व में रोक लगा रखी है. जिन मामले में ओबीसी आरक्षण पर रोक(obc reservation in mp) लगी है,उसे हटाने के लिए सरकार की तरफ से हाईकोर्ट मेें आवेदन पेश किया था. जिसे खारिज करते हुए युगलपीठ ने सभी संबंधित याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई के निर्देश जारी किये हैं.

Hard Hindutva Of Congress: राम के सहारे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस! BJP को मात देने का नया फॉर्मूला

जूनियर से जांच क्यों

हाईकोर्ट ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के दो प्राध्यापकों के खिलाफ चल रही जांच कनिष्ठों से कराये जाने के मामले को गंभीरता से लिया. जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सरकार से पूछा है कि किन परिस्थितियों में याचिककर्ता प्राध्यापकगण के विरुद्ध की जा रही जांच उनसे कनिष्ट आधिकारिायों से करायी जा रही है. एकलपीठ ने इस संबंध में जानकारी लेकर न्यायालय को अवगत कराने के निर्देश देेते हुए मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद निर्धारित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.