ETV Bharat / city

MP Heavy Rain शहर से लेकर गांव तक बारिश का कहर, तस्वीरों में देखें जबलपुर के हालात - Rain alert in jabalpur

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसी बीच जबलपुर में हुई बरसात से कई इलाके जलमग्न नजर आए. आइए जानते हैं जबलपुर के हालात MP Heavy Rain

MP Heavy Rain
नाला हुआ ओवरफ्लो, फंसा परिवार
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 3:14 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते आने वाले 24 घंटे तक भारी बारिश संभावना जताई जा रही है. इसी के चलते जबलपुर जिले में भी बीते 24 घंटे से लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है, जिससे बारिश के कारण लोगों जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर चल रहे हैं, पुल के ऊपर पानी होने से ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने बाले रास्ते भी बन्द हो गए हैं. शहर के कई निचली बस्तियो में पानी भर जाने से लोगो के घरों व दुकानो में पानी भरा गया है, लोगों के रहने खाने की सामग्री से लेकर सभी बस्तुएं पानी मे भीग गई है. अब लोगों को पास रहने खाने बनाने की जगह भी नही बची है, जहां देखो हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. MP Heavy Rain

MP Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न

कई इलाके जलमग्न: शहर के हनुमानताल, उजरपुरवा विजयनगर चेरीताल, जानकी नगर, , दीक्षिपुरा से चेरीताल मार्ग, दमोहनाका से बल्देवबाग, सिविक सेंटर, गुप्तेश्वर, नेपियर टाउन, राइट टाउन सहित विजय नगर, दीनदयाल चौक, जानकी नगर, वसुंधरा कालोनी, संगम कालोनी, सरस्वती कालोनी, मिलौनी गंज नरघईया, अंधेरदेव, तुलाराम चौक अग्रवाल कालोनी, गढ़ा धनवंतरी नगर सतेत कई निचले स्थानों में पानी भर गया. जिसके कारण आम जनता परेशान होती नजर आई, शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. waterlogging in jabalpur

jabalpur heavy rain
जबलपुर में मूसलाधार बारिश

सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली

नाला हुआ ओवरफ्लो, फंसा परिवार: जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात से निपटने सभी तैयारियां कर रखी है, जिसके चलते एक परिवार को भी देर शाम निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुचाया गया है. दरअसल देर शाम जिला प्रशासन को सूचना मिली की कचनार सिटी से लगे हुए सप्त ऋषि नगर के एक नाले में पति पत्नी और उनके दो बच्चे फंस गए, इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों की लगी तो उन्होंने मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर परिवार को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसे जानकारी नहीं थी नाला ओवरफ्लो हो जाएगा और उसमे फंस जाएंगे. परिवार का रेस्कयू करने मौक़े पर एसडीआरएफ की बचाव दल पहुंच चुका था, साथ में होमगार्ड्स की टीम भी थी. स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौके पर पहुंचे और बाद में जलभराव में फंसे परिवार को निकालने के लिये मोटरबोट का उपयोग किया गया, लेकिन पीड़ित परिवार दूसरे तरफ से सुरक्षित रूप से जलभराव क्षेत्र से बाहर निकल गया. हालांकि अभी भी बारिश ने थमने का नाम नही लिया है. Rain alert in jabalpur

MP Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न

रोड पर नजर आईं नांव: बारिश से सबसे ज्यादा असर ग्वारीघाट क्षेत्र में देखने को मिला है, यहां की दुकानें पूरी तरह से डूब गई. यहां निवासरत लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर कहीं और चले गए, घाट से करीब 25 से 30 फिट पानी ऊपर आ गया है. जिसके चलते अब रोड के ऊपर नाव चल रही हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित होमगार्ड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं.

jabalpur heavy rain
जबलपुर में घर में घुसा पानी

पानी पानी हुआ भोपाल, महापौर मालती राय का वार्ड हुआ जलमग्न, कई जगह गिरे पेड़, बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने से क्रूज डूबा

स्कूल हुए बंद: जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए हुए जिले में संचालित हो रहे समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को 22 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए अवकाश के आदेश जारी किए है. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों पर अवकाश घोषित किया है. अगर लगातार ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो अवकाश को और आगे बढ़ाया जाएगा. jabalpur schools closed

MP Heavy Rain
जबलपुर में पुल के ऊपर बह रहा पानी

प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर: जिला प्रशासन ने पानी भराव की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए है, शहर में हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम द्वारा जनहित में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. लोगों से आग्रह है कि वह इन नंबरों पर संपर्क करके अपने क्षेत्र की समस्या का निराकरण करा सकते हैं, नगर निगम कंट्रोल रूम 0761-48861041, टोल फ्री नंबर -1079, 0761-2637502, कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम नंबर-0761 2623925 पर दे सकते हैं.

Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न

जबलपुर। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते आने वाले 24 घंटे तक भारी बारिश संभावना जताई जा रही है. इसी के चलते जबलपुर जिले में भी बीते 24 घंटे से लगातार बारिश अब लोगों के लिए आफत की बारिश बनती जा रही है, जिससे बारिश के कारण लोगों जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदी नाले उफान पर चल रहे हैं, पुल के ऊपर पानी होने से ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने बाले रास्ते भी बन्द हो गए हैं. शहर के कई निचली बस्तियो में पानी भर जाने से लोगो के घरों व दुकानो में पानी भरा गया है, लोगों के रहने खाने की सामग्री से लेकर सभी बस्तुएं पानी मे भीग गई है. अब लोगों को पास रहने खाने बनाने की जगह भी नही बची है, जहां देखो हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. MP Heavy Rain

MP Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न

कई इलाके जलमग्न: शहर के हनुमानताल, उजरपुरवा विजयनगर चेरीताल, जानकी नगर, , दीक्षिपुरा से चेरीताल मार्ग, दमोहनाका से बल्देवबाग, सिविक सेंटर, गुप्तेश्वर, नेपियर टाउन, राइट टाउन सहित विजय नगर, दीनदयाल चौक, जानकी नगर, वसुंधरा कालोनी, संगम कालोनी, सरस्वती कालोनी, मिलौनी गंज नरघईया, अंधेरदेव, तुलाराम चौक अग्रवाल कालोनी, गढ़ा धनवंतरी नगर सतेत कई निचले स्थानों में पानी भर गया. जिसके कारण आम जनता परेशान होती नजर आई, शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. waterlogging in jabalpur

jabalpur heavy rain
जबलपुर में मूसलाधार बारिश

सुखतवा पुल पर बाढ़ आने से भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे बंद, उमरिया में घोघरी बांध में आई दरार, रातों रात तीन गांव कराए खाली

नाला हुआ ओवरफ्लो, फंसा परिवार: जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात से निपटने सभी तैयारियां कर रखी है, जिसके चलते एक परिवार को भी देर शाम निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुचाया गया है. दरअसल देर शाम जिला प्रशासन को सूचना मिली की कचनार सिटी से लगे हुए सप्त ऋषि नगर के एक नाले में पति पत्नी और उनके दो बच्चे फंस गए, इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों की लगी तो उन्होंने मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर परिवार को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था और उसे जानकारी नहीं थी नाला ओवरफ्लो हो जाएगा और उसमे फंस जाएंगे. परिवार का रेस्कयू करने मौक़े पर एसडीआरएफ की बचाव दल पहुंच चुका था, साथ में होमगार्ड्स की टीम भी थी. स्थिति का जायजा लेने कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी भी मौके पर पहुंचे और बाद में जलभराव में फंसे परिवार को निकालने के लिये मोटरबोट का उपयोग किया गया, लेकिन पीड़ित परिवार दूसरे तरफ से सुरक्षित रूप से जलभराव क्षेत्र से बाहर निकल गया. हालांकि अभी भी बारिश ने थमने का नाम नही लिया है. Rain alert in jabalpur

MP Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न

रोड पर नजर आईं नांव: बारिश से सबसे ज्यादा असर ग्वारीघाट क्षेत्र में देखने को मिला है, यहां की दुकानें पूरी तरह से डूब गई. यहां निवासरत लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर कहीं और चले गए, घाट से करीब 25 से 30 फिट पानी ऊपर आ गया है. जिसके चलते अब रोड के ऊपर नाव चल रही हैं, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित होमगार्ड की टीम भी मौके पर मौजूद हैं.

jabalpur heavy rain
जबलपुर में घर में घुसा पानी

पानी पानी हुआ भोपाल, महापौर मालती राय का वार्ड हुआ जलमग्न, कई जगह गिरे पेड़, बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ने से क्रूज डूबा

स्कूल हुए बंद: जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए हुए जिले में संचालित हो रहे समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को 22 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए अवकाश के आदेश जारी किए है. जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी स्कूलों पर अवकाश घोषित किया है. अगर लगातार ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो अवकाश को और आगे बढ़ाया जाएगा. jabalpur schools closed

MP Heavy Rain
जबलपुर में पुल के ऊपर बह रहा पानी

प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर: जिला प्रशासन ने पानी भराव की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए है, शहर में हो रही बारिश को देखते हुए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम द्वारा जनहित में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. लोगों से आग्रह है कि वह इन नंबरों पर संपर्क करके अपने क्षेत्र की समस्या का निराकरण करा सकते हैं, नगर निगम कंट्रोल रूम 0761-48861041, टोल फ्री नंबर -1079, 0761-2637502, कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम नंबर-0761 2623925 पर दे सकते हैं.

Heavy Rain in jabalpur
जबलपुर में कई इलाके जलमग्न
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.