जबलपुर। जबलपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर अलर्ट हो गया है. विभाग का टारगेट सैम्पलिंग बढ़ाने पर है, जिससे जल्द से जल्द संक्रमित की पहचान हो सके. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा फीवर क्लीनिकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं.(MP Corona Update) (jabalpur Health department alert)
फीवर क्लिनिक के लिए निर्देश जारी: जबलपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फीवर क्लीनिकों को निर्देश दिए गए हैं कि 'क्लीनिक में आने वाले बुखार पीड़ितों की कोविड सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से की जाए, इसके अलावा संदिग्ध लक्षणों के साथ आने वाले व्यक्तियों का भी नमूना कोरोना जांच के लिए लिया जाए.'
जबलपुर कोरोना अपडेट: विभाग के निर्देश मिलने के बाद रविवार से ही सैम्पलिंग में इजाफा देखा गया, रविवार को जहां 310 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आई थी, वहीं सोमवार को यह संख्या 400 पर पहुंच गई है. इसी के साथ यह संख्या मंगलवार को 500 पार हो गई, जिले में सोमवार को 24 घण्टे के दौरान 403 सैम्पल्स की जांच में कोरोना के 26 नए मरीज मिले, वहीं मंगलवार को 502 सैम्पल की जांच में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए है. इसके अलावा स्वस्थ होने वाले 15 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल 164 पॉजिटिव मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है.
देश में कोविड-19 के उपचराधीन मरीजों की संख्या हुई कम
आने वाले दिनों में कैसे होंगे हालात: जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ डी.जे मोहंती का कहना है कि "कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फीवर क्लीनिक में स्टाफ को प्रत्येक बुखार पीड़ित और संदिग्ध लक्षणों के साथ आ रहे मरीजों की कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं नए संक्रमितों में गंभीर लक्षण न होने के चलते ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं, इन मरीजों से संपर्क के लिए कोरोना कंट्रोल में चिकित्सकों की टीम बैठाई गई है जो समय समय पर संपर्क कर रही है. मरीजों के लक्षणों पर नजर रखी जा रही है, निश्चित ही आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम दिखेंगे."