ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बड़ा बयान, बोले- अगले साल शुरू होंगी करीब 2000 नई इंडस्ट्रीज, तैयारियां हुईं शुरू

जबलपुर (Jabalpur News) में साल 2022 तक 2000 नई इंडस्ट्रीज शुरू होंगी. ये बयान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Industries Minister Omprakash Saklecha) ने दिया है.

industries minister omprakash saklecha
उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 10:36 PM IST

जबलपुर (Jabalpur News)। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Industries Minister Omprakash Saklecha) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उद्योगों का जो समय रहा है, वह बहुत ही बुरे दौर से गुजरा है, पर अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. अगले वर्ष भी हम कई नई इंस्ट्रीज शुरू करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.

कमलनाथ सरकार ने रोक दी थी उद्यमियों की योजनाएं
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने रोक दिया था. इसके बाद पुनः हमारी सरकार आई तो हमने इसे और बारीकी से समझा और अधिक बेहतर तरीके से योजना शुरू की. ओमप्रकाश सकलेचा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सब्सिडी के पैसे जिनके रुके हुए हैं, उसे भी जल्द रिलीज किया जाएगा, सरकार किसी का भी नुकसान नहीं होने देगी.

उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

इस साल आएगी 2000 नई इंडस्ट्रीज
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि इस साल युवाओं के लिए हम 2000 नई इंडस्ट्रीज शुरू करने वाले हैं (More Than 2000 Industries Will Be Established). खास बात यह है कि 9 अप्रैल को 1890 इंडस्ट्रीज को एक दिन में ही शुरू किया गया था. वहीं आने वाले 2022 में भी प्लान किया गया है कि 2000 से ज्यादा नई इंडस्ट्रीज को एक दिन में ही शुरू किया जाएगा.

Online Marijuana तस्करी मामला, ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

जबलपुर आईटी पार्क में एक इंच भी जगह नहीं
जबलपुर आईटी पार्क नई इंडस्ट्रीज को नहीं लुभा पा रही हैं. इस सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. जबलपुर आईटी पार्क में आज एक इंच भी जगह नहीं है, उद्योगपतियों ने रिजर्व प्राइज से ज्यादा में आईटी पार्क की जमीन खरीदी है, हम दूसरे फेज की फिर से तैयारी कर रहे हैं.

जबलपुर (Jabalpur News)। मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (Industries Minister Omprakash Saklecha) शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उद्योगों का जो समय रहा है, वह बहुत ही बुरे दौर से गुजरा है, पर अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. अगले वर्ष भी हम कई नई इंस्ट्रीज शुरू करने वाले हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं.

कमलनाथ सरकार ने रोक दी थी उद्यमियों की योजनाएं
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार ने रोक दिया था. इसके बाद पुनः हमारी सरकार आई तो हमने इसे और बारीकी से समझा और अधिक बेहतर तरीके से योजना शुरू की. ओमप्रकाश सकलेचा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की सब्सिडी के पैसे जिनके रुके हुए हैं, उसे भी जल्द रिलीज किया जाएगा, सरकार किसी का भी नुकसान नहीं होने देगी.

उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

इस साल आएगी 2000 नई इंडस्ट्रीज
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बताया कि इस साल युवाओं के लिए हम 2000 नई इंडस्ट्रीज शुरू करने वाले हैं (More Than 2000 Industries Will Be Established). खास बात यह है कि 9 अप्रैल को 1890 इंडस्ट्रीज को एक दिन में ही शुरू किया गया था. वहीं आने वाले 2022 में भी प्लान किया गया है कि 2000 से ज्यादा नई इंडस्ट्रीज को एक दिन में ही शुरू किया जाएगा.

Online Marijuana तस्करी मामला, ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

जबलपुर आईटी पार्क में एक इंच भी जगह नहीं
जबलपुर आईटी पार्क नई इंडस्ट्रीज को नहीं लुभा पा रही हैं. इस सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. जबलपुर आईटी पार्क में आज एक इंच भी जगह नहीं है, उद्योगपतियों ने रिजर्व प्राइज से ज्यादा में आईटी पार्क की जमीन खरीदी है, हम दूसरे फेज की फिर से तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.