जबलपुर। मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा जहां बूथ सम्मेलन के जरिए हर एक मतदाता के तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है, तो वहीं अब भाजपा महिला मोर्चा भी सड़कों पर उतरने को तैयार है. महिला मोर्चा आंगनबाड़ियों को गोद लेकर महिला वोटरों को रिझाने की फिराक में है, हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्टी के इस प्रयास को चुनाव से जोड़कर ही देख रहे हैं.
आंगनबाडियों को गोद लेगा बीजेपी महिला मोर्चा: मध्य प्रदेश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. प्रदेश में कुपोषण को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में तकरीबन 1 लाख से अधिक आंगनबाड़िया संचालित की जा रही हैं. भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता इन्हीं आंगनबाड़ियों में जाकर बच्चों की हालत जानेंगे. साथ ही पोषण अभियान की भी शुरूआत करेंगे. इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी कि बच्चों तक सभी सुविधाएं पहुंच रहीं है या नहीं.
पोषण अभियान के तहत देखा जाएगा कि जिन बच्चों का वजन कम है, जिन्हें पौष्टिक आहार की आवश्यकता है. उन आंगनबड़ियों को गोद लिया जाएगा. छोटे छोटे स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को भी देखेंगे. इसके अलावा वहां पदस्थ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा.
माया नारोलिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा
आंगनबाड़ियों का उद्धार नहीं 2023 की तैयारी कर रही है भाजपा: भाजपा महिला मोर्चा के आंगनबाड़ियों को गोद लिया जाने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी जवाब आया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की प्रदेशध्यक्ष विद्या खंगार ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चार माह से बच्चों के लिए टीएचआर की आपूर्ति नहीं हुई है. राज्य सरकार अब हम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मटका अभियान के तहत घर-घर जाकर भोजन एकत्रित करने का काम दे रही है जो कि सही नहीं है. विद्या खंगार ने बताया कि सरकार के मंसूबे हम किसी भी कीमत में पूरे नही होंने देंगे और जल्द ही सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
गलती करने के मूड में नहीं भाजपा: मिशन एमपी फतह करने में जुटी भाजपा इस बार कोई भी गलती करने के मूड में नही है. यही वजह है कि भाजपा महिला मोर्चा भी कमर कसकर महिला वोटरों तक पहुंचने की तैयारी में जुट गया है. जिसका आगाज उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटरों से किया है. दूसरी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार से दो-दो हाथ करने के मूड में हैं.ऐसे में यह देखना होगा कि भाजपा की महिला वोटरों तक पहुंचने की ये नीति सफल होती है या फिर आंगनबाड़ियां अपनी हालत में आंसू बहाती रहती हैं.
(BJP mahila morcha will adopt anganvadi)