ETV Bharat / city

मंत्री लखन घनघोरिया ने चलाई धान रोपाई की मशीन, कहा-किसानों के लिए होगी समय की बचत - पैड़ी प्लांटर

कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने पैड़ी प्लांटर नाम की धान रोपाई की मशीन चलाकर मशीन के फायदे किसानों को बताए. मंत्री ने कहा कि यह मशीन थोड़ी महंगी है लेकिन किसानों के लिए बहुत काम की है. इस मशीन से किसानों का समय भी बचेगा और कृषि भी उन्नत होगी.

कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 7:25 PM IST

जबलपुर। धान की रोपाई के लिए पैड़ी प्लांटर नाम की एक मशीन से धान रोपाई का काम शुरु हुआ है. कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने खुद इस मशीन से धान की रोपाई कर किसानों को इसके फायदे बताए. प्रदेश सरकार ने यह मशीन एक किसान को पांच लाख रुपए का अनुदान देकर दिलाई है.

कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने चलाई धान रोपाई की मशीन

धान की रोपाई का काम सबसे कठिन माना जाता है. ऐसे में यह मशीन किसानों के लिए सरकार का एक अच्छा प्रयास होगा. मशीन के डेमोंसट्रेशन के लिए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन घनघोरिया खुद मशीन पर बैठे और खेत में धान की रोपाई की. मशीन को चलाना बहुत ही सरल काम है. उन्होंने कहा कि मशीन से काम तेजी से और सही तरीके से होता है और मजदूरों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मशीन महंगी है लेकिन किसानों के लिए फायदेमंद है. इससे किसानों का समय भी बचेगा और कृषि भी उन्नत होगी. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के हित के काम कर रही है. ऐसे में यह मशीन भी धान की खेती के लिए बहुत अच्छी साबित होगी.

जबलपुर। धान की रोपाई के लिए पैड़ी प्लांटर नाम की एक मशीन से धान रोपाई का काम शुरु हुआ है. कमलनाथ सरकार में मंत्री लखन घनघोरिया ने खुद इस मशीन से धान की रोपाई कर किसानों को इसके फायदे बताए. प्रदेश सरकार ने यह मशीन एक किसान को पांच लाख रुपए का अनुदान देकर दिलाई है.

कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने चलाई धान रोपाई की मशीन

धान की रोपाई का काम सबसे कठिन माना जाता है. ऐसे में यह मशीन किसानों के लिए सरकार का एक अच्छा प्रयास होगा. मशीन के डेमोंसट्रेशन के लिए मध्यप्रदेश शासन के मंत्री लखन घनघोरिया खुद मशीन पर बैठे और खेत में धान की रोपाई की. मशीन को चलाना बहुत ही सरल काम है. उन्होंने कहा कि मशीन से काम तेजी से और सही तरीके से होता है और मजदूरों को भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मशीन महंगी है लेकिन किसानों के लिए फायदेमंद है. इससे किसानों का समय भी बचेगा और कृषि भी उन्नत होगी. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के हित के काम कर रही है. ऐसे में यह मशीन भी धान की खेती के लिए बहुत अच्छी साबित होगी.

Intro:मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने की धान की रोपाई जबलपुर में अत्याधुनिक पैड़ी प्लांटर मशीन को कीचड़ भरे खेत में चला कर दिखायाBody:मध्य प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति कल्याण और निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने जबलपुर में धान के रोपाई की

धान की रोपाई खेती का एक बहुत ही कठिन काम है रोपाई करने के लिए पहले खेत में लगभग घुटने तक पानी भरा जाता है ताकि मिट्टी में कीचड़ सी स्थिति बन सके फिर एक-एक करके धान के पौधों को झुक कर लगाया जाता है पूरे खेत में पानी भरा रहता है इसलिए मजदूर बैठ नहीं पाते खेती के सभी काम कठिन होते हैं लेकिन धान के रोपाई सबसे कठिन काम है इसी कठिन काम को सरल बनाने के लिए पैड़ी प्लांटर नाम की एक मशीन मध्य प्रदेश सरकार ने एक किसान को ₹500000 का अनुदान देकर खरीद बाई है इसी के डेमोंसट्रेशन के लिए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री लखन घनघोरिया खुद मशीन पर बैठे और खेत में धान की रोपाई की मशीन को चलाना बहुत ही सरल काम है वही मशीन के जरिए काम तेजी से और सही तरीके से होता है और मजदूरों को भी असहनीय पीड़ा नहीं सहनी पड़ती हालांकि मशीन बहुत महंगी है लेकिन यदि चलन में आ गई तो किसान इसे अपने पैसे से भी खरीदने लगेंगेConclusion:बाइट लखन घनघोरिया मंत्री मध्य प्रदेश शासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.